Khabarwala 24 News Hapur: कोहरे के कारण बिगड़ा ट्रेनों का संचालन सुधर नहीं पा रहा है। ऐसे में दैनिक यात्रियों को सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है।
मंगलवार को संगम, सत्याग्रह, बरेली इंटरसिटी, अवध असम ट्रेन ने दो से चार घंटे तक यात्रियों को इंतजार कराया। सर्द हवाओं के बीच ट्रेनों का इंतजार करते हुए यात्रियों का बुरा हाल हो गया।
यह ट्रेनें हुई लेट (Railway News)
प्रयागराज से चलकर मेरठ को जाने वाली संगम एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से चार घंटे, रक्सौल से चलकर आनंद विहार जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस दो घंटे, सहरसा से अमृतसर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस दो घंटे, डिबरुगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस तीन घंटे 30 मिनट की देरी से पहुंची।
वहीं बरेली से चलकर भुज को जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस आधा घंटे, बरेली से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली बरेली इंटरसिटी एक्सप्रेस आधा घंटे, भुज से चलकर बरेली जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, जैसलमेर से रानीखेत जाने वालाी रानीखेत एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से स्टेशन पहुंची।
ठंड में परेशान रहे यात्री (Railway News )
ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण यात्री सर्द हवाओं के बीच ठिठुरते हुए ट्रेनों का इंतजार करने को मजबूर हुए। ट्रेनों के लेट होने के कारण दैनिक यात्रियों को भी नौकरी, व्यवसाय पहुंचने में देरी हुई। ट्रेनों की स्थिति जानने के लिए यात्री पूछताछ केंद्र के भी चक्कर लगाते नजर आए।
क्या कहते हैं (Railway News )
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि खराब मौसम के कारण ट्रेनों का संचालन देरी से हो रहा है, जिस कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। जल्द ही संचालन में सुधार करने का प्रयास किया जा रहा है।