Railway News Khabarwala24News Pilkhuwa (Hapur) ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों ने मंगलवार को दैनिक रेल यात्री वैलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन सौपा है। जिसमें बुलंदशहर से चलकर तिलक ब्रिज स्पेशल ट्रेन को रोजाना सही समय पर चलाने की मांग की है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष वेदप्रकाश भारद्वाज ने बताया कि ट्रेन संख्या 04339 बुलंदशहर के तिलक ब्रिज स्पेशल चलने वाली रोजाना एक से डेढ़ घंटा देरी से चल रही है। जिसके चलते रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को दिक्कत होती है। उन्होने कहा कि ट्रेन का पिलखुवा स्टेशन पर सुबह 5.35 बजे पहुंचने का समय है, जो रोजाना 6.53 पर पहुंच रही है। इसका कारण ट्रेन को हापुड़ आउटर साइड में खड़ी कर सुपर फास्ट ट्रेनों को पहले निकाला जाता है। जबकि पूर्व में यह ट्रेन सही समय पर स्टेशन पहुंचती थी।
ट्रेन के देरी से स्टेशन पहुंचे पर दैनिक यात्रियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ट्रेन के लेट होने से निजी कंपनी एवं सरकारी विभागों में गाजियाबाद, दिल्ली, साहिबाबाद, शाहदरा समत अन्य जगह काम करने वाले समय पर डयूटी नहीं पहुंचे है। ज्ञापन में दैनिक यात्रियों ने ट्रेन को स्पेशन गाड़ी मानकर प्राथमिकता के आधार पर पूर्व की तरह समय पर चलाने की मांग की है।
यह रहे मौजूद
ज्ञापन देने वालों में प्रेमपाल शर्मा, कमल मित्तल, सुनील गोयल, आसिफ खान, अखिलेश बंसल, अजय शर्मा, मनोज टांक, अशोक शर्मा, सुरेश तोमर, अमित न्यागी, अशोक मित्तल, जोगेंद्र सिंह, पंकज गुप्ता समेत अन्य दैनिक यात्री शामिल रहे।
क्या कहते हैं सहायक स्टेशन अधीक्षक
सहायक स्टेशन अधीक्षक कपिल मीणा का कहना है कि ज्ञापन को विभाग के उच्चाधिकारियों के माध्यम से रेल मंत्री को जल्द भिजवा दिया जाएगा। इसके अलावा जो भी अपने स्तर से यात्रियों की मद्द हो पाएगी उसे किया जाएगा।