Khabarwala 24 News Moradabad: Railway News रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर हैं। अब यात्रियों को रेलवे में बुकिंग विंडो पर लगी लंबी कतार है तो परेशान न हो। आप अपने मोबाइल पर जरनल टिकट पा सकते है। वह भी तुरंत। अनारक्षित टिकट प्रणाली(यूटीएस)का एप अपने फोन में डाउनलोड करें और टिकट प्राप्त कर लें। एक बार टिकट बुक होने पर बिना इंटरनेट के टिकट को ऑफलाइन मोड में टीटीई को दिखाया जा सकता है। डिजिटल तकनीक से टिकट पेपरलैस होगा। साथ ही पर्यावरण के लिए अनुकूल होगा।
यात्रियों की परेशानी होगी दूर (Railway News )
ट्रेनों में सफर के लिए अनारक्षित टिकट (यूटीएस)विंडो पर सबसे ज्यादा भीड़ रही है। इस दौरान होने वाली आपाधापी से बचने व यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे में क्रिस ने यूटीएस के एप को अपडेट किया है। नए एप में तमाम सुविधाएं जोड़ी गई है। नई तकनीक पूरी तरह से डिजिटल होने से कागज की बचत होगी। साथ ही यात्रियों को अपने टिकट संभालने की जरुरत नहीं पड़ेगी। उसका टिकट मोबाइल में रहेगा। टिकट चेकिंग में यात्री अपना मोबाइल में उसे कही भी दिखा सकेगा। सीनियर डीसीएम मुरादाबाद, आदित्य गुप्ता ने कहा कि जनरल टिकट के लिए विंडो पर लाइन में लगने की अब जरुरत नहीं होगी। मोबाइल फोन में यूटीएस एप डाउनलोड कर जनरल टिकट बनवा सकेंगे।
झटपट बन सकेंगे टिकट (Railway News )
एंड्राइड मोबाइल पर यूटीएस एप डाउनलोड करना होगा। एप डाउनलोड होते ही आपको नाम, मोबाइल नंबर आदि भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। एक बार रजिस्ट्रेशन होते ही आप अपने फोन पर ही कहीं से कही तक जनरल टिकट बना सकते है। यात्रा टिकट के लिए डिजिटल भुगतान के विकल्प होंगे। जैसे- रेल वॉलेट, डेबिट व क्रेडिट कार्ड, नेटबैकिंग, यूपीआई व ई वॉलेट।
क्या हैं यूटीएस एप के फायदे (Railway News )
– टिकट के लिए कतार में लगना नहीं होगा।
– कागज रहित व पर्यावरण के अनुकूल।
– एक बार टिकट बुक होने बगैर इंटरनेट कनेक्शन के भी टीटीई को टिकट दिखाने की सुविधा
– टिकट व्यवस्था कैशलेस, डिजिटल पेमेंट की सुविधा
– रेल वॉलेट प्रयोग पर ग्राहक को रिचार्ज पर 3 प्रतिशत बोनस।