Khabarwala 24 News Hapur: Railway News असम के न्यू तिनसुकिया से राजस्थान के जोधपुर के पास स्थित भगत की कोठी रेलवे स्टेशन तक यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू करने का निर्णय लिया है। ट्रेन का संचालनव 22 जुलाई से 12 अगस्त तक प्रत्येक सोमवार को होगा। इस ट्रेन का हापुड़ रेलवे स्टेशन पर भी ठहराव दिया गया है। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।
ट्रेन का यह रहेगा समय (Railway News)
असम के न्यू तिनसुकिया से राजस्थान के जोधपुर के पास स्थित भगत की कोठी जाने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार को चलेगी। साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 05919 न्यू तिनसुकिया से समय रात 12:45 पर चलकर गुरुवार को सुबह सवा सात बजे भगत की कोठी स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन बुधवार को हापुड़ स्टेशन पर 12:27 पर पहुंचेगी और 12:29 बजे अपने गंतव्य के लिए रवाना होगा। साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 05920 26जुलाई से 16 अगस्त तक प्रत्येक शुक्रवार को भगत की कोठी से समय सुबह साढ़े पांच बजे चलकर सोमवार को समय सुबह चार बजे न्यू तिनसुकिया स्टेशन पहुंचेगी। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर शनिवार को हापुड़ स्टेशन पर 1:55 पर पहुंचेगी और 1:57 पर रवाना होगी।
क्या कहते हैं रेलवे अधिकारी (Railway News)
मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि गाड़ी में यात्रियों की सुविधा के लिए सामान्य, स्लीपर, वातानुकूलित कोच लगाए जाएंगे । इस ट्रेन के संचालन से यात्रियों को राहत मिलेगी। रेलवे का पूरा प्रयास है कि यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत न हो।