Tuesday, December 24, 2024

Railway News अवैध वेंडरों का होगा सत्यापन, बिना पहचान पत्र नहीं बेच सकेंगे सामान

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Railway News रेलवे स्टेशन पर अवैध वेंडरों पर अंकुश लगाने के लिए वेंडरों को सत्यापन होगा। जिसके बाद वेंडर पहचान पत्र के साथ सामान बेच सकेंगे। अवैध वेंडरों के खिलाफ आरपीएफ द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

वेंडरों का कराया जाएगा सत्यापन (Railway News)

रेलवे स्टेशन से रोजाना 48 पैसेंजर, एक्सप्रेस ट्रेन गुजरती हैं। जिसमें हजारों की संख्या में यात्री सफर करते हैं। ऐसे में बिना अधिकृत वेंडर ट्रेन में जबरन घुसकर सामान बेचने या अधिक दामों पर बेचने का प्रयास करते हैं। जिसकी अनेक बार अधिकारियों को शिकायत मिलती रहती है।

त्योहार के दौरान यात्रियों की संख्या बढ़ने से वेंडरों की भी संख्या बढ़ जाती है। रेल सफर करते समय किसी तरह की घटनाओं में रेलवे द्वारा अधिकृत किसी वेंडर की संलप्तिता न हो, इसके लिए रेलवे ने सभी वेंडरों का सत्यापन कराने का फैसला किया है।

अवैध वेंडरों पर लगेगा अंकुश (Railway News)

रेलवे स्टेशन पर पर कुल 102 वेंडर हैं पंजीकृत हैं जो खानपान की चीजों के साथ अन्य जरूरी सामान बेचते हैं। इन सभी को सत्यापन फार्म दिए गए हैं। कुछ जरूरी जानकारी के आधार व आवश्यक दस्तावेज भी सत्यापन फार्म के साथ मांगे गए हैं। इससे सत्यापन शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। सत्यापन के बाद वेंडरों को पहचान पत्र दिया जाएगा।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि सत्यापन के बाद वेंडरों को पहचान पत्र दिया जाएगा। जिसके बाद अवैध वेंडरों पर अंकुश लगाया जा सकेगा।

Railway News अवैध वेंडरों का होगा सत्यापन, बिना पहचान पत्र नहीं बेच सकेंगे सामान Railway News अवैध वेंडरों का होगा सत्यापन, बिना पहचान पत्र नहीं बेच सकेंगे सामान Railway News अवैध वेंडरों का होगा सत्यापन, बिना पहचान पत्र नहीं बेच सकेंगे सामान

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles