Khabarwala 24 News Moradabad: Railway News रेलवे के मंडल कार्यालय के मनन सभागार में ऑल इंडिया ओ. बी. सी. रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन की प्रथम अनौपचारिक बैठक वर्ष 2024 का आयोजन किया गया
कार्यों की विस्तार से दी जानकारी (Railway News )
बैठक में मंडल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह ने मंडल में किए जा रहे रेल विकास संबंधी एवं कर्मचारी हितों के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। बैठक में प्रशासन सम्बन्धी अनेक महत्वपूर्ण विषयों के साथ-साथ रेल कर्मियों के हित एवं कल्याण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अधिकारियों एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों के मध्य विस्तारपूर्वक चर्चा हुई ।
एसोसिएशन ने मांगों को रखा (Railway News)
एसोसिएशन ने अपनी अनेक मांगों से प्रशासन को अवगत कराया एवं प्रशासन द्वारा इन मांगों को नियमानुसार पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया I मंडल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह ने बताया, कि सुगम तथा सुगंठित रेल कार्यप्रणाली के संचालन एवं कर्मचारी हितों को ध्यान में रखते हुए उनको लाभान्वित करने के दृष्टिकोण से इस बैठक का आयोजन किया गया।
यह रहे मौजूद (Railway News)
बैठक में मंडल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह ,अपर मंडल रेल प्रबंधक ( परिचालन ) राकेश सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक ( इन्फ्रा ) निर्भय नारायण सिंह, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी अजय सोयल ,वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक आशीष सिंह, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक( कोचिंग ) सुधीर सिंह, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक( फ्रेट ) ऋचा शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक इन्द्रजीत कौर सहित मंडल के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष तथा ऑल इंडिया ओ. बी. सी. रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन के उत्तर क्षेत्र के महासचिव एस.के. यादव, केंद्रीय उपाध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह, सहायक महासचिव वी. के. सिंह, मण्डल कार्यकारी अध्यक्ष रामपाल सिंह, मण्डल सचिव संजय कुमार, मंडल के विभिन्न शाखाओं के शाखा अध्यक्ष व सचिव उपस्थित रहें।