Railway News Khabarwala 24 Hapur :रेलवे के अधिकारियों की लापरवाही दैनिक यात्रियों पर आए दिन भारी पड़ रही है। मंगलवार को मुरादाबाद से वाया हापुड़ के रास्ते गाजियाबाद की ओर जाने वाली मेमू को डासना-गाजियाबाद के बीच अचानक रोक दिया गया। जिसका कारण रनथ्रू एक्सप्रेसों को आगे निकालना था। काफी देर तक जब ट्रेन आगे नहीं बढ़ी तो दैनिक यात्रियों ने हंगामा कर दिया।
हापुड़ जंक्शन से सुबह के समय सैकड़ों की संख्या में यात्री गाजियाबाद, साहिबाबाद, नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली के लिए सफर करते हैं। इनमें से अधिकांश यात्री नौकरीपेशा होते हैं। इन यात्रियों को परेशानी से बचाने के लिए रेलवे की ओर से सुबह के समय काफी ट्रेनों का स्टापेज हापुड़ जंक्शन पर दिया गया है। मंगलवार को सुबह 07:19 बजे आने वाली मुरादाबाद मेमू पैसेंजर अपने निर्धारित समय से करीब 42 मिनट की देरी से पहुंची। इसके बाद जब ट्रेन गाजियाबाद की ओर रवाना हुई तो अचानक से डासना-गाजियाबाद के बीच ट्रेन को रोक दिया गया।
क्या कहते हैं दैनिक यात्री
दैनिक यात्री संदीप खरबंदा, शमशुद्दीन खान, अनिल सिंह, यशपाल सिंह, अमित गर्ग, राजू सेठी ने बताया कि काफी देर तक मेमू का संचालन नहीं हुआ तो वह लोग दूसरी ट्रेन से अपने आफिस के लिए पहुंचे हैं। आए दिन कोई न कोई ट्रेन बीच रास्ते में ही रोक दी जाती है। जिस वजह से दैनिक यात्रियों को आफिस पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। रेलवे को दैनिक यात्रियों की परेशानी के बारे में विचार करते हुए समय से ट्रेनों का संचालन करना चाहिए। यदि ऐसे ही चलता रहा तो कई लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा।
शटल को भी बीच रास्ते में ही दिया जाता है रोक
बुलंदशहर से वाया हापुड़ के रास्ते दिल्ली जाने वाली शटल हापुड़ जंक्शन की प्रमुख पैसेंजर ट्रेन है। इस ट्रेन को भी आए दिन बीच रास्ते में ही रोक दिया जाता है। इस ट्रेन को समय से चलाने के लिए दैनिक यात्रियों की ओर से रेलवे के अधिकारियों से कई बार पत्राचार किया जा चुका है। इसके अलावा दैनिक यात्रियों की ओर से रेल मंत्री को टिवटर के माध्यम से भी समस्या के समाधान की जानकारी दी गई है। उसके बाद भी इस ट्रेन के संचालन में कोई सुधार नहीं हो पा रहा है।