Railway News Khabarwala 24 News Hapur: सहारनपुर से प्रयागराज तक चलने वाली नौचंदी एक्सप्रेस से लखनऊ और प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को बिना रिजर्वेशन अब सीट पाने के लिए परेशानी अधिक झेलनी पड़ेगी। एक अक्तूबर से ट्रेन के पांचों जनरल कोच सहारनुपर रेलवे स्टेशन से ही जुड़कर चलेंगे और हापुड़ पहुंचने पर जनरल कोच में यात्रियों को सीट मिल पाना अब ओर भी मुश्किल होगा।
आपको बता दें कि अभी तक सहारनपुर से प्रयागराज को जाने वाली नौंचदी एक्सप्रेस के दो जनरल कोच सहारनपुर से जुड़ते और तीन जनरल कोच मेरठ रेलवे स्टेशन से ट्रेन में जोड़े जाते थे। ऐसे में सहारनुपर, मुजफ्फरनगर के लोगों को दो जनरल कोच में ही सीट मिल पाती थी। मेरठ से तीन कोच जुड़ने के बाद ट्रेन हापुड़ रेलवे स्टेशन पर रात करीब 8.40 बजे पहुंचकर दस मिनट ठहरने के बाद प्रयागराज के लिए रवाना होती थी। जिससे जनरल कोच में भी यात्रियों को आसानी से सीट मिल जाती थी।
लेकिन एक अक्तूबर से नई समय सारिणी लागू होने के बाद नौचंदी एक्सप्रेस अब दस मिनट बाद 8.50 पर हापुड़ पहुंचा करेगी। लेकिन अब ट्रेन के सभी कोच सहारनपुर से ही जुड़कर चला करेंगे, जिससे ट्रेन के जनरल कोच पीछे से ही फुल होकर आने की उम्मीद है। ऐसे में लखनऊ, प्रयागराज की तरफ जाने वाले यात्रियों को जनरल कोच में सीट मिल पाना मुश्किल होगा।
क्या कहते हैं स्टेशन अधीक्षक
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि पहले तीन जनरल कोच मेरठ स्टेशन से ट्रेन में जुड़ते थे, जिसके बाद ट्रेन का अगला स्टॉप हापुड़ होता है। लेकिन अब सहारनपुर से ही पांचों जनरल कोच जुड़ जाएंगे।