Khabarwala 24 News Hapur: Railway News लालकुआं से चलकर मुबंई बांद्रा टर्मिनल जाने वाली मुबंई एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन 21 अक्तूबर से प्रारंभ हो रहा है। रेलवे ने किराया सूची भी जारी कर दी है। साधारण श्रेणी में 90 रुपये में मथुरा और 370 रुपये में मुम्बई कर की यात्रा कर सकते हैं।
मुम्बई के लिए यह लगेगा किराया (Railway News )
लालकुआं से चलकर मुबंई बांद्रा टर्मिनल जाने वाली मुबंई एक्सप्रेस ट्रेन साधारण कोच में मुबंई तक सफर के लिए 370 रुपये किराया चुकाना होगा, जबकि स्लीपर कोच के लिए 635 रुपये किराया तय किया गया है। देश की आर्थिक राजधानी मुबंई के लिए काफी लंबे समय से सीधे ट्रेन संचालन की मांग उठ रही थी। लालकुआं से मुबंई जाने वाली ट्रेन 21 अक्तूबर से प्रत्येक सोमवार को सुबह 11.31 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और पांच मिनट ठहराव के बाद गाजियाबाद दिशा में रवाना हो जाएगी।
हापुड़ से मुबंई तक लालकुआं-मुबंई एक्सप्रेस ट्रेन में सफर के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। साधारण श्रेणी में 370 रुपये, स्लीपर क्लास में 635 रुपये, थर्ड एसी कोच में सफर के लिए 1665 रुपये किराया चुकाना होगा। वहीं एसी चेयर के लिए 1360 रुपये, द्वितीय एसी कोच के लिए 2385 रुपये किराया निर्धारित किया गया है।
मथुरा तक यह रहेगा किराया (Railway News)
ट्रेन के संचालन से मथुरा और कोटा जाने वाले यात्रियों को भी राहत मिलेगी। मथुरा जाने के लिए साधारण श्रेणी में 90 रुपये, स्लीपर कोच में यात्रा के लिए 175 रुपये, थर्ड एसी में 555 रुपये और सैकेंड एसी में 760 रुपये किराया निर्धारित किया गया है। वहीं कोटा साधारण कोच में 180 रुपये खर्च कर कोटा तक यात्रा की जा सकेगी।
क्या कहते हैं रेलवे अधिकारी (Railway News)
मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है मुबंई बांद्रा टर्मिनल जाने वाली मुबंई एक्सप्रेस ट्रेन के लिए किराए का निर्धारण कर दिया गया है। 21 अक्टूबर से ट्रेन का संचालन शुरू होगा। रेलवे का प्रयास है कि यात्रियों को बेहतर सुविधा दी जा सके।