Khabarwala 24 News Hapur: Railway News पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर नार्दन रेलवे मेन्स यूनियन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने केंद्र सरकार द्वारा की जा रही देरी के विरोध में शुक्रवार को धरना देकर प्रदर्शन किया।
एनपीएस के विरोध में निकाला जुलूस (Railway News)
नार्दन रेलवे मेन्स यूनियन शाखा द्वारा महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा एवं मंडल मंत्री राजेश चौबे के दिशा निर्देश पर पुरानी पेंशन बहाली के लिए स्टेशन के मुख्य गेट पर धरना दिया। और एनपीएस के विरोध में जुलूस निकाला। इसमें यूनियन के कई पदाधिकारी एवं डेलीगेटों एवं रेल कर्मचारियों ने भाग लिया। शाखा सचिव ओमदत्त त्यागी ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार पुरानी पेंशन बहाल नहीं कर देती तब तक नार्दन रेलवे मेन्स यूनियम लगातार संघर्ष करती रहेगी।
मंजिल अब ज्यादा दूर नहीं (Railway News)
शाखा अध्यक्ष इरशाद खान ने कहा कि रेल कर्मचारी सभी एकजुट होकर इस संघर्ष में अपना योगदान देते रहेंगे। मंजिल अब ज्यादा दूर नहीं है। सफलता अब जरूर मिलेगी। अन्य सभा पदाधिकारियों एवं डेलीगेटों ने भी ओपीएस बहाली के संबंध में एक जुट होकर संघर्ष करने का संकल्प लिया।
यह रहे मौजूद (Railway News)
इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष इरशाद खान, शाखा सचिव ओमदत्त त्यागी, सहायक शाखा सचिव रविंद्र शर्मा, इंद्रमोहन सिंह, नीरज चौधरी, ओमवती, संजय त्यागी, राकेश प्रसाद, एमआरपीसीबी से हरिपाल मीना, धर्मेद्र कुमार, सुमित कुमार, रोहताश कुमार, अमरीस पाल, रामकेश, आकाश चौधरी, नवाब, प्रमोद कुमार, रविंद्र कुमार, मोहम्मद उस्मान, संजय कुमार, बिजेंद्र सिंह मीना, सोनू सिंह, सुनील सोनी, प्रमोद, कर्दम, शोभित सैनी, संजय कुमार कक्कड़ आदि मौजूद थे।