Khabarwala 24 News Pilkhuwa (Hapur): Railway News जनपद की कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग स्थान पर एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से जबकि दूसरे की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त कराने का पुलिस ने काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार बड़ौदा हिन्द्वान रेलवे फाटक पर एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। जबकि दूसरा मामले में छिजारसी फाटक पर एक अन्य व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक पर मिला ।आशंका जताई जा रही है कि उस व्यक्ति की ट्रेन से गिरकर मौत हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर आसपास के लोगों से मृतकों की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। आसपास के थानों को पुलिस ने शव मिलने की सूचना दे दी है।
क्या कहती हैं पुलिस (Railway News)
पुलिस का कहना है कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण पता चल सकेगा। मृतकों की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। मामलों की जांच की जा रही है।