Khabarwala 24 News Hapur: Railway News कोहरे का कहर कम होने और मौसम में सुधार होने के साथ ही कारण ट्रेनों का संचालन भी सुधर रहा है। ऐसे में पिछले तीन माह से कोहरे के कारण निरस्त चल रही दिल्ली एक्सप्रेस, लालकुआं एक्सप्रेस, मेमू सहित चार ट्रेनों का संचालन दो मार्च से शुरू हो जाएगा।
किन ट्रेनों का संचालन होगा शुरू (Railway News)
सर्दी में कोहरे के कारण रेलवे ने दर्जनों ट्रेनों का संचालन तीन माह के लिए निरस्त कर दिया था। इनमें हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाले चार ट्रेनें भी शामिल हैं। तभी से निरस्त चल रही है। वहीं डिब्रूगढ़ से लालगढ़ के बीच चलने वाली अवध असम एक्सप्रेस के फेरे में घटा दिए गए। इससे रेलयात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।
यात्रियों को मिलेगा लाभ (Railway News)
कोहरे के कारण चार ट्रेनों का संचालन बंद होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। काफी संख्या में यात्रियों को सड़क मार्ग का इस्तेमाल कर अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ रहा था। अब ट्रेनों का संचालन शुरू होने से उन्हें राहत मिल सकेगी।
क्या कहते हैं रेलवे अधिकारी
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि रेलवे द्वारा ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया था। अब दो मार्च से निरस्त चल रही सभी ट्रेनों का संचालन शुरु कराने की तैयारी है।