Railway News Khabarwala 24 News Hapur : दीपावली के बाद छठ पूजा के चलते पूर्वांचल और बिहार की तरफ जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ कम नहीं हो रही है। बृहस्पतिवार को अवध असम एक्सप्रेस में पत्नी के साथ स्लीपर कोच में सवार होकर असम जा रहे यात्री की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। हालांकि बताया जा रहा है कि अधिक भीड़ होने के कारण सांस लेने में दिक्कत हो गई। लेकिन मृत्यु का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा।
क्या है पूरा मामला (Railway News)
जानकारी के अनुसार राजस्थान के जोधपुर निवासी ललित कुमार पुरोहित अपनी पत्नी जग्गी के साथ अवध असम एक्सप्रेस के कोच संख्या एस-4 में सवार होकर अपनी ससुराल असम के डिबरूगढ़ जा रहा है। उसकी पत्नी ने पुलिस को बताया कि बुधवार की रात वह अपने घर से अपने बीमार भाई को देखने के लिए निकले थे। जैसे ही सुबह ट्रेन सुबह दिल्ली रेलवे स्टेशन से चली तो ट्रेन में यात्रियों को भीड़ बढ़ गई। इसी दौरान पति को सांस लेने में दिक्कत के साथ सीने में दर्द होना शुरू हो गया। इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल रुम को दी गई, जिसके बाद हापुड़ स्टेशन पहुंचने पर जीआरपी की टीम ने आनन फानन में ललित कुमार को उतारकर अस्पताल पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृतक घोषित कर दिया।
क्या कहती है जीआरपी पुलिस (Railway News)
जीआरपी पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृत्यु का सही कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा। उसके पहले कुछ नहीं कहा जा सकता है।
