Khabarwala 24 News Hapur: Railway News रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ग्रीष्मकालीन ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर आनंद विहार से कटिहार के बीच चलने वाली ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का यहां स्टाॅपेज दिया गया है। इससे रेल यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
दो ग्रीष्मकालीन ट्रेनों का मिल चुका है ठहराव (Railway News)
रेलवे ने रेल यात्रियों को राहत देने के लिए पहले ही सहरसा से आनंद विहार व आनंद विहार से लखनऊ के बीच चलने वाली दो ग्राष्मकालीन ट्रेनों का ठहराव हापुड़ रेलवे स्टेशन पर दिया था। अब एक और स्पेशल ट्रेन का ठहराव मिलने से यात्रियों को राहत मिलेगी।
इस समय पहुंचेगी हापुड़ रेलवे स्टेशन (Railway News)
आनंद विहार से 25 अप्रैल से 27 जून के बीच कटिहार के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा, जो प्रत्येक बृहस्पतिवार रात 12.40 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और पांच मिनट ठहराव के बाद मुरादाबाद की ओर रवाना हो जाएगी। कटिहार से आनंद विहार के बीच 24 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक बृहस्पतिवार शाम 5.05 बजे पहुंचेगी और पांच मिनट ठहराव के बाद आनंद विहार की तरफ रवाना होगी।
क्या कहते हैं रेलवे अधिकारी
मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन से रेल यात्रियों को राहत मिलेगी। छह जनरल कोच, सात सामान्य कोच, दो एलएसआर कोच, पांच एसी थर्ड कोच के साथ कुल 20 कोच के साथ ट्रेन का संचालन होगा।