Khabarwala 24 News Hapur: Railway News वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे द्वारा सूबेदारगंज से उधमपुर के बीच चलने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को अप्रैल में हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिया गया है।
हापुड़ स्टेशन से मिलेगी ट्रेन (Railway News)
जनपद भर के सैकड़ों की संख्या में लोग मां वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए जाते हैं। लेकिन इस मार्ग पर ट्रेन का संचालन न होने से लोगों को गाजियाबाद, मोदीनगर, मेरठ, दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़नी पकड़ती थी। लेकिन अप्रैल से वैष्णो देवी जाने के लिए हापुड़ रेलवे स्टेशन से ही ट्रेन में सवार हो सकेंगे।
चार फेरे का ठहराव (Railway News)
रेलवे ने अप्रैल माह में सूबेदारगंज से उधमपुर के बीच चलने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस के चार फेरे का ठहराव दिया है। उधमपुर की तरफ जाने वाली ट्रेन प्रत्येक सोमवार रात 12.05 बजे यहां रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी और पांच मिनट ठहराव के बाद मेरठ की ओर रवाना हो जाएगी। वहीं सूबेदारगंज की तरफ जाने वाली ट्रेन प्रत्येक मंगलवार सुबह चार बजे स्टेशन पर पहुंचेगी और पांच मिनट ठहराव के बाद बुलंदशहर की तरफ रवाना हो जाएगी।
क्या कहते हैं अधिकारी (Railway News)
मुरादाबाद के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग आदित्य गुप्ता ने बताया कि आठ अप्रैल से 29 अप्रैल के बीच ट्रेन चार फेरे लगाएगी, इस दौरान हापुड़ रेलवे स्टेशन पर भी ट्रेन को पांच मिनट का ठहराव दिया गया है।