Khabarwala 24 News Hapur: Railway News ट्रेनों में बढ़ती भीड़ और लंबी वेटिंग लिस्ट से यात्रियों को राहत दिलाने के लिए रेलवे ने दो जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाने का निर्णय लिया है। इससे यात्रियों को आवागमन में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इन ट्रेनों में लगाया अतिरिक्त कोच (Railway News)
पदमावत और अयोध्या एक्सप्रेस में एक- एक स्लीपर कोच लगने से यात्रियों को राहत मिलेगी। इन दिनों ट्रेनों में अधिक भीड़ के चलते यात्रियों को सीट नहीं मिल पा रही है। आरक्षण के लिए लंबी वेटिंग चल रही है। एेसे में यात्रियों को दिक्कत न हो इसके लिए ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाकर संचालन कराया जा रहा है। मां बेहला देवी धाम प्रतापगढ़ से दिल्ली जाने वाली पदमावत एक्सप्रेस में 12 अप्रैल तक और दिल्ली से मां बेहला देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन जाने वाली चट्रेन में नौ अप्रैल से 15 अप्रैल तक एक एक स्लीपर कोच लगाकर संचालन किया जाएगा। वहीं अयोध्या कैंट से दिल्ली के बीच चलने वाली अयोध्या एक्सप्रेस में आठ से 14 अप्रैल तक व दिल्ली से चलकर अयोध्या कैंट जाने वाली अयोध्या एक्सप्रेस में 13 अफ्रैल तक एक स्लीपर कोच लगाया जाएगा।इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।
क्या कहते हैं अधिकारी (Railway News)
रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक / कोचिंग आदित्य गुप्ता का कहना है कि ट्रेनों में बढ़ती भीड़ के चलते रेलवे ने ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाकर ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है।