Khabarwala 24 News Hapur: Railway News बरेली दिल्ली के बीच आने वाले दिनों में मेनू ट्रेन का संचालन शुरू होगा, जिससे अन्य ट्रेनों में यात्रियों का दवाब कम होगा। फिलहाल मुरादाबाद से गाजियाबाद के बीच एक मेमू ट्रेन का संचालन होता है।
स्लीपर कोच में रहती है भीड़ (Railway News)
हापुड़ रेलवे स्टेशन पर दिल्ली की दिशा में प्रतिदिन दस से अधिक ट्रेनों का ठहराव होता है, जिनसें शहरी और ग्रामीण अंचल में रहने वाले हजारों लोग नौकरी, व्यवसाय पर जाने के लिए यात्रा करते हैं। लेकिन अधिकांश ट्रेनों में जनरल कोच की संख्या दो – तीन से ज्यादा नहीं है, ट्रेनों में यात्रियों का दवाब बढ़ाने से स्लीपर कोच में भी भीड़ रहती है।
यात्रियों की ट्रेनों में भीड़ होगी कम (Railway News)
रेलवे द्वारा बरेली से दिल्ली के बीच मेमू (मल्टीपल यूनिट) ट्रेन के संचालन का निर्णय लिया गया है। मेमू ट्रेन में अन्य ट्रेनों के मुकाबले सीटों की संख्या और स्थान अधिक होता है। मेमू ट्रेन के संचालन से नियमित ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ कम होगी और आरक्षित श्रेणी के कोचों में सफर करने वाले यात्रियों की भीड़ की शिकायत दूर होगी।
क्या कहते हैं रेलवे के अधिकारी (Railway News)
मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक / कोचटिंग आदित्य गुप्ता का कहना है कि बरेली दिल्ली के बीच मेमू ट्रेन के संचालन की तैयारी की जा रही है। ट्रेन का संचालन शुरू होने के बाद यात्रियों को राहत मिलेगी।
Your content is amazing! Well done!
Congrats on the impressive research and writing! Your hard work really shines through!