Khabarwala 24 News Hapur: Railway News रेल में सफर करने वाले हजारों यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। मुरादाबाद मंडल के हापुड़ सहित सात रेलवे स्टेशनों पर अब यात्रियों को यूपीआई से भुगतान करने में दिक्कत नहीं होगी। रेलवे ने इन सभी स्टेशनों पर क्यूआर कोड डिवाइस उपलब्ध करा दी है। इस डिवाइस के शुरू होने के बाद रेल यात्रियों को टिकट के खुले पैसे रखने से निजात मिलेगी।
दो दर्जन से अधिक ट्रेनों का होता है ठहराव (Railway News)
दिल्ली-मुरादाबाद, मेरठ-खुर्जा रेलमार्ग का हापुड़ जंक्शन प्रमुख स्टेशन है। जंक्शन पर हर दिन दो दर्जन से अधिक एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव भी होता है। यहां से हर दिन सैकड़ों की संख्या में यात्री विभिन्न दिशा में दौड़ने वाली ट्रेनों में सफर करते हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए अब रेलवे ने क्यूआर कोड डिवाइस की सुविधा प्रदान की है। इस डिवाइस की मदद से यात्री अनारक्षित टिकट आसानी से प्राप्त कर सकेंगे और उन्हें रेलवे के टिकटघर पर लाइन में लगने की भी आवश्यकता नहीं होगी। इसके लिए रेलवे ने हापुड़ जंक्शन और इसके आसपास के सात रेलवे स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू कर दी है।
किन किन स्टेशनों पर मिलेगी यह सुविधा (Railway News)
रेलवे अफसरों के अनुसार हापुड़ जंक्शन के अलावा क्यूआर कोड डिवाइस की सुविधा खरखौदा (मेरठ), डासना (गाजियाबाद), महरौली (गाजियाबाद), पिलखुवा, बुलंदशहर और बाबूगढ़ स्टेशन से सफर करने वाले यात्रियों को लाभ होगा।
क्यूआर कोड डिवाइस से क्या होगा लाभ (Railway News)
क्यूआर कोड डिवाइस की मदद से रेलवे के टिकट घर पर अनारक्षित टिकट लेने वाले यात्रियों को यदि लंबी लाइन मिलती है तो इस डिवाइस की मदद से वह अपने यूपीआई से भुगतान कर सकते हैं। उनका टिकट मोबाइल पर आ जाएगा और वह ट्रेन आसानी से पकड़ सकेंगे। खास बात यह है कि यात्री को जिस स्थान का टिकट लेना है, वहां तक का ही भुगतान कर सकेंगे।