Khabarwala 24 News New Delhi: Railway News गर्मी जैसे जैसे बढ़ती जा रही है, वैसे ही ट्रेनों में यात्रियों का दबाव बढ़ने लगा है। रेलयात्रियों की राहत के लिए रेलवे ने ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी शुरू किया है। लेकिन इसके बाद भी यात्रियों को ट्रेनों में सीट नहीं मिल पा रही है। जनरल कोच में ज्यादा बुरा हाल है, सीट न मिलने पर महिला कोच में पुरुष यात्री यात्रा करने के लिए मजबूर हैं।
गर्मी में परेशान हैं रेल यात्री (Railway News)
गर्मी आते ही दूसरे राज्यों और जिलों में नौकरी, व्यवसाय करने वाले लोग घरों की तरफ रुख करने लगे हैं तो घूमने के लिए निकल रहे हैं। एेसे में ट्रेनों में यात्रियों का दवाब बढ़ गया है। रेलयात्रियों को राहत दिलाने के लिए रेलवे ने ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी शुरू किया है।
हापुड़ रेलवे स्टेशन पर भी दो ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों का ठहराव मिला है। सहरसा से आनंद विहार के बीच प्रत्येक सोमवार और आनंद विहार से लखनऊ के बीच रोजाना मेमू ट्रेन का ठहराव मिला है। लेकिन इसके बाद भी ट्रेनों में भीड़ कम नहीं हो पा रही है।
आगामी दिनों में भीड़ बढ़ने की उम्मीद (Railway News)
जनरल कोच में तो ज्यादा बुरा हाल है. सीट से दो गुना यात्री कोच में भीषण गर्मी में सफर करने के लिए मजबूर हैं। जनरल कोच में सीट न मिल पानी पर यात्री महिला कोच व पार्सल कोच में भी सफर कर रहे हैं। महिला कोच में पुरुष यात्रियों की शिकायत रेलवे से की जा रही है। आने वाले दिनों में और अधिक भीड़ बढ़ने की उम्मीद है।
क्या कहते हैं रेलवे अधिकारी
मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य सिंह का कहना है कि यात्रियों को राहत दिलाने के लिए ग्रीष्मकालीन ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। अभी कुछ और स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू होने की उम्मीद है, जिससे यात्रियों को राहत मिल सकेगी।