Khabarwala 24 News Hapur: Railway News पीलीभीत रेलखंड में मूसलाधार बारिश के कारण रेलवे ट्रैक के नीचे की मिट्टी फैल गई है और ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया है। पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के दो दिन निरस्त रहने के बाद अब ट्रेन को इज्जतनगर रेलवे स्टेशन तक चलाने का निर्णय लिया गया है।
हापुड़ स्टेशन पर होता है ट्रेनों का ठहराव (Railway News)
दिल्ली से टकनपुर के बीच प्रत्येक सोमवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार व रविवार को पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस 12036 का संचालन होता है। वहीं टनकपुर से दिल्ली के लिए प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शनिवार व रविवार को पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस 12035 का संचालन होता है। यह ट्रेनों हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव के बाद अपने गंतव्य को रवाना होती है। लेकिन पिछले दो दिनों से पीलीभीत रेलखंड में बारिश के कारण रेलवे लाइन क्षतिग्रस्त होने से ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है। इससे जनशताब्दी एक्सप्रेस का संचालन भी बंद रहा।
रेलवे ने लिया निर्णय (Railway News)
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रेलयात्रियों की समस्या को देखते हुए अब रेलवे ने ट्रेन को इज्जतनगर रेलवे स्टेशन तक चलाने का निर्णय लिया है। इससे यात्रियों को लाभ मिलेगा। यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।