Khabarwala 24 News Hapur: Railway News हापुड़ – लखनऊ रेलवे लाइन पर आत्मनगर और शाहजहांपुर रेलखंड में इंटरलाॅकिंग का कार्य होने के कारण अप्रैल के प्रथम सप्ताह में ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। मेेरठ से लखनऊ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस का संचालन भी दो घंटे की देरी से होगा, एेसे में रेलयात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
इंटरलाॅकिंग कार्य के चलते प्रभावित रहेगा संचालन (Railway News )
मेरठ से चलकर लखनऊ को जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस (22454) सुबह 7.15 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचती है। प्रतिदिन मुरादाबाद, अमरोहा, बरेली, लखनई जाने वाले सैकड़ों यात्री इस ट्रेन से सफर करते हैं। लेकिन टोडरपुर रेलवे स्टेशन पर तीन अप्रैल से पांच अप्रैल तक होने वाले नाॅन इंटरलाॅकिंग कार्य के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे ने कई ट्रेनों का संचालन बदले समय से कराने का निर्णय लिया है। इसमें राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल है। राज्यरानी एक्सप्रेस का संचालन तीन दिन तक दो घंटे की देरी से किया जाएगा।
क्या बोले रेलवे अधिकारी (Railway News )
वहीं लालगढ़ से डिब्रूगढ़ के बीच चलने वाली ट्रेन का संचालन दो अप्रैल से चार अप्रैल तक एक घंटे की देरी से होगी। इस दौरान यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग आदित्य गुप्ता ने बताया कि मंडल के टोडरपुर स्टेशन पर विकास संबंधित इंटरलाॅकिंग कार्य के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा, जिसके चलते कुछ ट्रेनों का संचालन देरी से किया जाएगा।