Khabarwala 24 News New Delhi: Railway News इंजीनियरिंग में गेजुएशन या डिप्लोमा कर चुके युवाओं के लिए खुशखबरी है। इंडियन रेलवे में करी हजार पदों पर सरकारी भर्ती निकली है, जिसके लिए शॉर्ट नोटिस जारी हो गया है। डिटेल नोटिफिकेशन आने में थोड़ा समय लगेगा, लेकिन शॉर्ट नोटिस में भर्ती से जुड़ी अहम जानकारियां मिल गई है। इसके आधार पर नौजवान भर्ती के लिए तैयारी शुरू कर सकते हैं। चलिए भर्ती से जुड़ी डिटेल के बार में बात करते हैं।
कब से कर पाएंगे अप्लाई और कितने पद ? (Railway News)
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड मुंबई की ओर से 27 जुलाई को विज्ञापन जारी किया गया था, जो 2 अगस्त के इम्प्लॉयमेंट न्यूजपेपर में पब्लिश हुआ। जूनियर इंजीनियर के पदों पर रेलवे में 7934 पद भरे जाने हैं। शॉर्ट नोटिस के अनुसार, इस भर्ती के लिए 30 जुलाई 2024 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 अगस्त 2024 है। अप्लाई करने के लिएrrbapply.gov.in. पर ऑनलाइन लिंक एक्टिव होते ही आवेदन शुरू कर दें। फीस भरने की आखिरी तारीख भी 29 अगस्त ही है। डिटेल नोटिफिकेशन के लिए आवेदक rrbmumbai.gov.in. पर लॉगइन कर सकते हैं।
सैलरी पैकेज और सेलेक्शन प्रॉसिजर (Railway News)
शॉर्ट नोटिस के अनुसार, नौकरी के लिए सेलेक्शन एग्जाम के जरिये होगा, जो CBT मोड में होगा। एग्जाम की तारीख, सिलेबस और पेपर पैटर्न का ऐलान डिटेल नोटिफिकेशन में होगा। 2 लेवल के एग्जाम होंगे। एग्जाम पास करने वालों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में पास होने वाले ही मेडिकल टेस्ट दे पाएंगे। रेलवे में जूनियर इंजीनियर्स के लिए लेवल-6 का सैलरी पैटर्न लागू होता है। इसके अनुसार जूनियर इंजीनियर की सैलरी 35400 रुपये होगी।
शैक्षणिक योग्यता और रजिस्ट्रेशन फीस (Railway News)
शॉर्ट नोटिस के अनुसार, जनरल, OBC-EWS कैटेगरी के आवेदक रजिस्ट्रेशन फीस 5 रुपये देंगे। SCST, PH और महिलाओं के लिए आवेदन फीस 250 रुपये होगी, जो रिफंडेबल होगी। कोई गलती होने पर फॉर्म को एडिट करने की फीस 250 रुपये होगी। भर्ती के लिए सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकम्यूनिकेशन आदि से इंजीनियरिंग की डिग्री या डिप्लोमा ले चुके नौजवान आवेदन कर सकते हैं। आवेदक की उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 36 साल होनी चाहिए।