Khabarwala 24 News Hapur: Railway News आनंद विहार टर्मिनल से बापूधाम मोतिहारी के बीच चलने वाले चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस अब सप्ताह में दो दिन की जगह तीन दिन चलेगी। इससे रेल यात्रियों को राहत मिलेगी।
इन दिन होगा संचालन (Railway News)
मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि अभी तक आनंद विहार से बापूधाम मोतिहारी को जाने वाली चंपारण सत्यग्रह एक्सप्रेस का संचालन सप्ताह में दो दिन सोमवार व शनिवार को होता था, लेकिन अब बुधवार को भी इसका संचालन कराया जाएगा। वहीं बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार टर्मिनल को जाने वाली ट्रेन का संचालन अभी तक सप्ताह में दो दिन मंगलवार और रविवार को होता था, लेकिन गुरुवार को भी इसका संचालन होगा।
आनंद विहार साप्ताहिक ट्रेन का बदल गया समय (Railway News)
रेलवे के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंहने बताया कि कामाख्या से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली कामाख्या टर्मिनल साप्तिहक एक्सप्रेस (15621) का हापुड़ रेलवे स्टेशन पर आगमन का समय 20 मिनट देरी से किया जाएगा। अभी तक ट्रेन शाम 4.45 बजे पहुंचकर दो मिनट ठहराव के बाद 4.47 बजे रवाना हो जाती थी। लेकिन बृहस्पतिवार से ट्रेन शाम 5.05 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।