Khabarwala 24 News Hapur: Railway News मेरठ से चलकर प्रयागराज को जाने वाली संगम एक्सप्रेस अब प्रयागराज तक नहीं पहुंचेगी। प्रयागराज जंक्शन पर ट्रेनों का दवाब कम करने के लिए ट्रेन का संचालन बृहस्पतिवार से सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से शुरू कर दिया गया है। ऐसे में प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की बढ़ी परेशान (Railway News)
मेरठ से प्रयागराज जाने वाली संगम एक्सप्रेस शाम 7.32 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचती है और दस मिनट ठहराव के बाद आगे के लिए रवाना हो जाती है। प्रयागराज संगम में स्नान करने और हाईकोर्ट जाने के लिए शहर व आसपास के लोग रवाना होते हैं। लेकिन अब यह ट्रेन अब सूबेदारगंज तक ही जाएगी। ऐसे में यात्रियों को सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से अन्य ट्रेन या अन्य संसाधनों का सहारा लेना पड़ेगा। वहीं सूबेदारगंज से ही मेरठ के लिए रवाना होगी और सुबह 5.27 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन के स्टेशन बदलने से यात्रियों को परेशानी होगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि संगम एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से शुरू कर दिया गया है।
कई ट्रेनों का संचालन शिफ्ट किया (Railway News)
प्रयागराज जंक्शन से ट्रेनों का दबाव कम करने के लिए रेलवे लगातार वहां से संचालित कई ट्रेनें सूबेदारगंज शिफ्ट कर रहा है। जंक्शन से चलने वाली पंडित दीन दयाल उपाध्याय मेमू, कानपुर मेमू, उधमपुर सुपरफास्ट, देहरादून एक्सप्रेस के बाद रेलवे अब संगम एक्सप्रेस भी चार अप्रैल से जंक्शन के बजाय सूबेदारगंज से ही चलेगी।