Khabarwala 24 News Hapur: Railway News रेलवे द्वारा सद्भावना एक्सप्रेस और संगम एक्सप्रेस से कुछ एसी कोच हटाकर स्थायी रूप से अनारक्षित कोच जोड़े जाएंगे। इस सप्ताह रेलवे इसे लागू कर रही है। रेलवे के इस निर्णय से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी और उन्हें आरक्षित बोगियों में खड़े होकर यात्रा नहीं करनी पड़ेगी।
अन्य ट्रेनों में भी जोड़े जा सकते हैं कोच (Railway News)
बताया जा रहा है कि इसके अलावा भी बहुत जल्द आला हजरत समेत कुछ अन्य ट्रेनों में भी अनारक्षित कोच जोड़े जाने की उम्मीद है। रेलवे सूत्रों के अनुसार आनंदविहार-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस (14008-07)आनंद विहार-रक्सौल सद्भावना (14016-14017), में भी जनरल कोच की संख्या बढ़ाकर छह की जा सकती है। इसके अलावा आनंद विहार गाजीपुर सिटी सुहेलदेव एक्सप्रेस में अनारक्षित कोच की संख्या चार हो सकती है। मेरठ से सूबेदारगंज तक चलने वाली संगम एक्सप्रेस (14163-14164) में भी दो कोच बढ़ सकते हैं। कोच बढ़ने के बाद इस ट्रेन में चार के स्थान पर छह जनरल कोच हो सकते हैं।
कोविड से पहले अनारक्षित कोचों की अधिक थी संख्या (Railway News)
बताया गया कि यहां से गुजरने वाली जिन ट्रेनों में कोविड से पहले अनारक्षित कोचों की संख्या अधिक थी, उसी प्रकार व्यवस्था बनाई जा रही है। जरूरत पड़ने पर अनारक्षित क्लोन ट्रेनोें भी चलाए जाने की चर्चा है। रेलवे की प्राथमिकता है कि अारक्षित कोचों में यात्रियों को यात्रा करने में परेशान न हो। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पूरा प्रयास है कि यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े और उनकी यात्रा सुगम रहे।