Khabarwala 24 News Hapur: Railway News ईद पर त्योहार मनाने के लिए घर आने-जाने वाले लोगों को ट्रेन में सीट न मिलने पर यात्रा में परेशानी हो सकती है। इन दिनों ट्रेनों में सीट फुल हो गई है। पद्मावत और कांशी विश्वनाथ एक्सप्रेस में तो वेटिंग 200 पार पहुंच गई है। आलम यह है कि वापसी में भी सीट नहीं मिल पाने पर राह मुश्किल होगी।
ट्रेनों में नहीं मिल रहा आरक्षण (Railway News)
ईद के चांद का दीदार होने के बाद 10 या 11 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी। अन्य जिलों में व्यापार या अन्य काम करने वाले लोग ईद पर अपने घर त्योहार मनाएंगे। इसके लिए लंबी दूरी तय करने के लिए अधिकतर लोग ट्रेनों का सहारा लेते हैं। सफर में कोई परेशानी न हो इसके लिए सीट आरक्षित करा लेते हैं। लेकिन कुछ लोग सीटों का आरक्षण नहीं करा पाते हैं और त्योहार करीब आने पर सीट आरक्षित कराने का प्लान बनाते हैं।
आसान नहीं होगा सफर (Railway News)
ट्रेनों में इन दिनों घर लौटने के लिए सीट आरक्षित कराने वाले लोगों को राहत नहीं मिल सकेगी। क्योंकि हापुड़ से गुजरने वाली कांशी विश्वनाथ, मसूरी एक्सप्रेस, अवध असम, लखनऊ मेल, सहित अधिकतर ट्रेनों में इन दिनों काफी लंबी वेटिंग चल रही है। जिन लोगों ने पहले ही आरक्षण करा लिया था, उनका सफर आसान रहेगा। अगले एक माह तक इन ट्रेनों में सीट खाली नहीं दिखाई दे रही है। ईद पर घर लौटने वाले लोगों को ऐसे में सीट पाने के लिए परेशान होना पड़ेगा या फिर जनरल कोच में धक्के खाने पड़ेंगे। अपने गंतव्य तक पहुंचने के लोगों को अन्य संसाधानों का प्रयोग कर अपनी जेब ढीली करनी पड़ सकती है।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह ने बताया कि ईद पर पर्व मनाने के लिए अधिकतर लोग अपने घर जाते हैं। ऐसे में ट्रेनों में कुछ लोगों ने ट्रेनों में रिजर्वेशन करा लिया है, जिसकी वजह से वेटिंग लिस्ट काफी लंबी चल रही है।
ट्रेन स्लीपर थर्ड एसी
पदमावत एक्सप्रेस 232 44
लखनऊ मेल 99 26
अयोध्या एक्सप्रेस 94 32
कांशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 249 45
नौचंदी एक्सप्रेस 49 14
सद्भावना एक्सप्रेस 123 23
अवध असम एक्सप्रेस 150 20
रानीखेत एक्सप्रेस 67 36
मसूरी एक्सप्रेस 93 12