Khabarwala 24 News Hapur: Railway News अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के लिए जाने वाले राम भक्तों को अयोध्या जाने वाली ट्रेनों में सीट न मिलने से दर्शन के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। बता दें कि आयोध्या एक्सप्रेस और आस्था स्पेशन ट्रेन में वेटिंग लिस्ट 70 के पार पहुंच गई है। एेसे में राम भक्तों को सीट मिलने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।
ट्रेनों में नहीं मिल रही सीट (Railway News)
अयोध्या में रामलला के श्री राम मंदिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम को करीब एक माह बीत चुका है। राम भक्त अयोध्या जाकर अपने आराध्य रामलला के दर्शन कर रहे हैं। देश के विभिन्न प्रदेशों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं। अयोध्या में श्रीराम मंदिर के दर्शन कराने के लिए रेलवे ने आस्था स्पेशल ट्रेन का संचालन भी शुरू किया है। लेकिन इन दिनों ट्रेनों में लंबी वेटिंग के कारण श्रद्धालुओं को सीट नहीं मिल पा रही है।
दिल्ली से अयोध्या कैंट जाने वाली अयोध्या एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में इस सप्ताह के अंत तक 70 से अधिक वेटिंग है, जबकि एसी थर्ड कोच में भी 40 सीटों पर वेटिंग चल रही है। आस्था एक्सप्रेस की बात की जाए तो उसमें भी सीटों का कुछ इसी तरह का हाल है। प्रत्येक रविवार को जाने वाली इस ट्रेन के स्लीपर कोच में भी 40 से अधिक सीटों पर वेटिंग है।
क्या कहते हैं रेलवे अधिकारी (Railway News)
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अयोध्या जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ी है। जिसके कारण ट्रेनों में वेटिंग चल रही है। श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो ।