Khabarwala 24 News Hapur: Railway News अगर आज नए साल का जश्न बाहरी राज्यों या जनपदों में मनाने की सोच रहे है तो पहले ट्रेनों की स्थिति के बारे में जान लें। देहरादून, काठगोदाम, जयपुर, बनारस जाने वाली सभी ट्रेनों के आरक्षित कोच में सीटें फुल हो गई है और वेटिंग लिस्ट भी 50 को पार कर गई है।
इन ट्रेनों में चल रही वेटिंग फुल (Railway News)
सर्दियों के मौसम लोग पहाडी क्षेत्र के पर्यटन स्थलों पर जाना पसंद करते हैं। हापुड़ से नैनीताल, मसूरी के लिए सीधी ट्रेन नहीं है। नैनीताल जाने के लिए लोग काठगोदाम और मसूरी जाने के लिए देहरादून तक की टिकट बुक करा रहे हैं। नव वर्ष पर काठगोदाम तक जाने वाली रानीखेत एक्सप्रेस के स्लीपर और एसी कोच फुल हो गए हैं। स्लीपर में वेटिंग 52 और एसी कोच में 40 तक पहुंच गई है। वहीं देहरादून तक जाने वाली मसूरी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में वेटिंग 65 पार कर गई है, जबकि एसी कोच में 20 तक वेटिंग चल रही है।
धार्मिक स्थलों पर जाने की तैयारी (Railway News)
कुछ लोग धार्मिक स्थलों पर भी नववर्ष बनाने की तैयारी कर रहे हैं, जिसके चलते अयोध्या जाने वाली अयोध्या एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर और एसी कोच में नववर्ष के अवसर पर वेटिंग लिस्ट 30 पार कर गई है। बनारस को जाने वाली कांशी विश्वनाथ एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 50 से अधिक सीटों पर वेटिंग है, वहीं एसी कोच में भी सीट नहीं मिल पा रही है। जबकि जयपुर को जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच में 90 व एसी में 35 सीटों की वेटिंग चल रही है। वहीं वैष्णो देवी जाने के लिए भी ट्रेनों में आरक्षण के लिए मारामारी शुरू हो गई।

क्या कहते हैं टूर एंड ट्रेवलर संचालक (Railway News)
ट्रेवलर एंड टूर संचालक तुषार जैन का कहना है कि ट्रेनों में आरक्षण की स्थिति काफी खराब है। बड़ी संख्या में लोग जनपद से बाहर नया साल मनाने के लिए जा रहे हैं। धर्मिक स्थलों और पहाड़ों पर जाने वालों की संख्या अधिक है।
