Khabarwala 24 News Hapur: Railway News ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दिल्ली से गोरखपुर के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू करने का निर्णय लिया है। जो सप्ताह में तीन दिन गोरखपुर जाएगी। 31 अगस्त तक ट्रेन 32 फेरे लगाकर यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने में राहत दिलाएगी।
दो मिनट का रहेगा हापुड़ स्टेशन पर ठहराव (Railway News)
दिल्ली से गोरखपुर जाने वाली स्पेशल ट्रेन 04494 प्रत्येक शनिवार, सोमवार व बुधवार को संचलित होगी। जो दिल्ली से चलकर सुबह 6.58 बजे पिलखुवा व सुबह 7.11 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। दोनों रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन को दो मिनट का ठहराव दिया गया है, इसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हो जाएगी। इसका संचालन 31 अगस्त तक किया जाएगा।
वहीं गोरखपुर से चलकर दिल्ली जाने वाली गाड़ी संख्या 04493 प्रत्येक रविवार, मंगलवार व बृहस्पतिवार को चलेेगा। दोपहर 2.28 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन व 2.44 बजे पिलखुवा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को दो मिनट का ठहराव मिलेगा। इसके बाद ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी। इस दिशा में ट्रेन का संचालन एक सितंबर तक होगा।
क्या कहते हैं रेलवे अधिकारी (Railway News)
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि ट्रेनों में बढ़ रही यात्रियों की भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन संचालन का निर्णय लिया गया है। स्पेशल ट्रेन के संचालन से रेलयात्रियों को राहत मिलेगी।