Khabarwala 24 News Hapur: Railway News गर्मियों की छुट्टियों में घूमने और अपने घरों पर अवकाश मनाने जाने वाले रेलयात्रियों के लिए रेलवे ने ग्रीष्मकालीन स्पेशन ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। लेकिन हापुड़ रेलवे स्टेशन पर आनंद विहार से सहरसा के बीच 29 अप्रैल से 26 जून के बीच सिर्फ एक ट्रेन का ठहराव दिया गया है।
ट्रेनों में ढूंढे से भी नहीं मिल रहा आरक्षण (Railway News)
ट्रेनों में इन दिनों रेलयात्रियों को सीट नहीं मिल पा रही है। गर्मियों के लिए भी अभी से ही आरक्षण करा लिए गए हैं, जिससे अगले दो माह तक भी ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। सद्भावना, रक्सौल, अयोध्या, पद्मावत, कांशी विश्वनाथ सहित अधिकांश ट्रेनों के स्लीपर और थर्ड एसी कोच में सीट नहीं मिल पा रही है।
यह रुकेगी ट्रेन (Railway News)
ट्रेन यात्रियों को राहत दिलाने के लिए रेलवे ने सभी मार्गो पर ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। आनंद विहार से सहरसा के बीच 29 अप्रैल से 26 मई तक स्पेशल ट्रेन के नौ फेरे लगाए जाएंगे। स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार को दोपहर 12.19 बजे हापुड़ स्टेशन पहुंचेगी और दो मिनट ठहराव के बाद 12.21 बजे मुरादाबाद की तरफ रवाना हो जाएगी।
अन्य ट्रेनों की भी ठहराव की मांग (Railway News)
वहीं सहरसा से आनंद विहार जाने वाली स्पेशल ट्रेन एक मई से 16 जून तक प्रत्येक बुधवार को दोपहर 12.27 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और दो मिनट ठहराव के बाद 12.29 बजे आनंद विहार के लिए रवाना हो जाएगी। वहीं यात्रियों का कहना है कि सिर्फ एक ग्रीष्मकालीन ट्रेन के ठहराव से यात्रियों को राहत नहीं मिल सकेगी। अन्य स्पेशल ट्रेन का ठहराव भी हापुड़ रेलवे स्टेशन पर मिलना चाहिए।
क्या कहते हैं रेलवे अधिकारी (Railway News)
मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि गर्मियों में यात्रियों को राहत दिलाने के लिए ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया है। उम्मीद है अभी ओर ट्रेनों का संचालन भी होगा, जिसका ठहराव हापुड़ स्टेशन पर भी दिया जा सकेगा।