Railway News Khabarwala24NewsHapur:ट्रेनों की लेटलतीफी से रेल यात्री परेशान हैं। जुलाई के प्रथम सप्ताह में मुरादाबाद में रेलवे लाइन पर मरम्मत कार्य के चलते ब्लॉक रहेगा। जिस कारण हापुड़ रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली नौचंदी, राज्यरानी व कांशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का संचालन 30 जून से चार जुलाई का निरस्त रहेगा।
इन दिनों रेलवे लाइन पर मरम्मत कार्य के चलते ट्रेनों का संचालन गड़बड़ा गया है। जिसके चलते रक्सौल से चलकर आनंद विहार को जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस शुक्रवार को रद्द रही। जबकि प्रयागराज से चलकर सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस दो घंटा, लखनऊ से मेरठ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस डेढ़ घंटा देरी से पहुंची।
इसके अलावा खुर्जा से मेरठ के बीच चलने वाली पैसेंजर टे्रन आधा घंटा, बरेली से नई दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस आधा घंटा की देरी से पहुंची। भीषण गर्मी में ट्रेन के इंतजार में यात्रियों को परेशान होना पड़ा। आने वाले दिनों में ट्रेन यात्रियों की मुश्किल ओर बढऩे वाली है। 30 जुलाई से मुरादाबाद सैक्शन में रेलवे लाइन पर मरम्मत कार्य के चलते दस ट्रेनों का संचालन निरस्त किया गया है, जबकि पांच ट्रेन घंटों की देरी से चलेंगी।
इनमें लखनऊ से मेरठ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस 30 जुलाई से 4 जून तक, प्रयागराज से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस 1 जुलाई से 4 जुलाई तक, वाराणसी से नई दिल्ली जाने वाली कांशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 30 जून से 3 जुलाई तक निरस्त रहेगा। जबकि मेरठ से लखनऊ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस 1 जुलाई से 5 जुलाई तक, नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाली कांशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 1 जुलाई से चार जुलाई तक, सहारनपुर से प्रयागराज जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस 30 जून से 3 जुलाई तक रद्द रहेगी।
इसके अलावा अवध असम एक्सप्रेस को 3 जुलाई को ढाई घंटे की देरी से चलाने का निर्णय लिया गया है। छुट्टी मनाकर घर लौटने वाले यात्रियों के साथ ही दैनिक यात्रियों को इन ट्रेनों के निरस्त होने से परेशान होना पड़ेगा।