Railway News Khabarwala 24 News Hapur: अमृत भारत योजना के तहत हापुड़ रेलवे स्टेशन का 12 करोड़ रुपये की लागत से कायाकल्प किया जाएगा। स्टेशन के पुननिर्माण में लिफ्ट, कार पार्किंग, नए शेड व टिकटघर का निर्माण होने से स्टेशन की सूरत बदली दिखाई देगी और यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा। इस सप्ताह से निर्माण कार्य की शुरुआत हो जाएगी, इसके लिए पुस्तकालय, सीटीआई कार्यालय, मालगोदाम को अन्य स्थानों को शिफ्ट कर दिया गया है।
मुरादाबाद रेल मंडल के अंतर्गत अमृत भारत योजना में हापुड़ रेलवे स्टेशन का चयन किया गया है। जिसके बाद हापुड़ रेलवे स्टेशन को सुविधाओं से लैस करने के लिए प्लेटफार्म नंबर एक पर लिफ्ट लगाई जाएगी और 12 मीटर चौड़े रेलवे फुट ओवरव्रिज का निर्माण कराया जाएगा। मालगोदाम के स्थान के पर स्टेशन का मुख्य प्रवेश द्वारा बनाया जाएगा। वर्तमान टिकट घर के स्थान पर कार पार्किंग बनाई जाएगी, जिससे रोजाना यात्रा करने वाले देहात क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी।
नए टिकट घर का होगा निर्माण (Railway News)
रेलवे अस्पताल के पीछे नया टिकट घर का निर्माण कराया जाएगा और अस्पताल के पास से प्लेटफार्म तक जाने वाले रास्ते का चौड़ीकरण कराकर यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ प्लेटफार्म की मरम्मत, दिव्यांग शौचालय, एक्जीक्यूटिव लाउंट, शिशु देखभाल कक्ष, एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल सहित अन्य आधुनिक सुविधाओं का लाभ यात्रियों को दिया जाएगा। अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्य का ऑनलाइन शिलांयस भी किया जा चुका है। जिसके बाद से मालगोदाम, सीटीआई कार्यालय, पुस्तकालय को अन्य स्थानों पर शिफ्टिंग का कार्य चल रहा था।
क्या कहते हैं रेलवे अधिकारी (Railway News)
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कार्यालयों की शिफ्टिंग का कार्य पूरा हो चुका है। इस सप्ताह से ही निर्माण कार्य की भी शुरुआत कर दी जाएगी।