Railway News Khabarwala 24 News Hapur:बारिश के कारण युमना का जलस्तर बढऩे से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाली रेलवे लाइन प्रभावित हो गई है। इसके चलते रविवार को छह ट्रेनों का संचालन निरस्त रहा। जबकि बनारस से नई दिल्ली के बीच चलने वाली कांशी विश्वनाथ एक्सप्रेस छह घंटे की देरी से आई। इसके अलावा भी कई अन्य ट्रेनों का संचालन भी घंटों की देरी से होने से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।
बारिश के कारण पहले तो अंबाला रेलवे लाइन पर पानी भर जाने से इस मार्ग पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। लेकिन अब यमुना का जलस्तर बढऩे से पुरानी दिल्ली रेलवे मार्ग व पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के कारण सहारनपुर मार्ग पर भी ट्रेनों का संचालन बधित हो रहा है।
रविवार को पुरानी दिल्ली से कोटद्वार के बीच चलने वाली पूरनगिरी एक्सप्रेस, कोटद्वार से पुरानी दिल्ली को जाने वाली सिद्वबली एक्सप्रेस, बरेली से भुज को जाने वाला हजरत एक्सप्रेस, मुरादाबाद से दिल्ली के बीच चलने वाली दिल्ली एक्सप्रेस, मसूरी से पुरानी दिल्ली के बीच चलने वाली मसूरी एक्सप्रेस निरस्त रही। इसके अलावा बरेली से दिल्ली के बीच चलने वाली दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल, काठगोदाम से जैसलमेर जाने वाली रानीखेत एक्सप्रेस का संचालन भी बंद रहा।
बनारस से नई दिल्ली जाने वाली कांशी विश्वनाथ छह घंटे की देरी से रेलवे स्टेशन पहुंची। इसके अलावा आनंद विहार से रक्सौल जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस एक घंटा, अयोध्या से पुरानी दिल्ली जाने वाली दिल्ली एक्सप्रेस डेढ घंटा, लालगढ़ से डिबरूगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस एक घंटा, रक्सौल से आनंद विहार जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस नौ घंटे की देरी से पहुंची।
बारिश के कारण ट्रेनों के लगातार निरस्त होने से यात्रियों को अपनी जेब ढीली कर परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण भी यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि अधिक पानी के कारण रेलवे लाइन प्रभावित हो रही है, जिससे ट्रेनों का संचालन बिगड़ गया है।