Tuesday, December 3, 2024

Railway News ट्रेन चलने को तैयार लेकिन पटरी ही हो गई गायब! रेल कर्मचारी खोजते रहे ….

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Railway News बारिश की वजह से देश कई शहर लगभग जलमग्न हो चुके हैं। बारिश का सीधा असर रेलवे के परिचालन पर भी पड़ता है। मुंबई में कुछ घटों की बारिश के बाद या ट्रेन सेवा ठप हो जाती है या फिर ट्रेनें देरी से चलती है। इस वक्त एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रेन चलने को तैयार है लेकिन पटरी गायब है। रेल कर्मचारी पटरी खोज रहे हैं।

दिखाई ही नहीं दे रही पटरी (Railway News)

Railway News वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रैक के बगल में एक ट्रेन खड़ी है लेकिन पटरी दिखाई ही नहीं दे रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि पटरी पानी में डूब चुकी है। वीडियो मध्य प्रदेश के कटनी का बताया जा रहा है। वीडियो में ऐसा दिखाई दे रहा है, जैसे तीन से चार लोग पैदल चलकर ट्रेन को रास्ता दिखा रहे है।

वीडियो पर आ रहे ऐसे कमेंट्स (Railway News)

Railway News सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और इस पर तमाम लोगों के कमेंट्स आ रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ये देश का विकास है, देखिए कैसे ट्रेन का भी रास्ता खोजने की जरूरत आ गई है। एक ने लिखा कि ये रास्ता नहीं खोज रहे हैं, बल्कि ये देख रहे हैं कि बाढ़ की वजह से कहीं पत्थर बह तो नहीं गए हैं।

Railway News पटरियों को नुकसान तो नहीं पहुंचा है, जिससे कोई दुर्घटना ना होने पाए। एक ने लिखा कि ये एक प्राकृतिक आपदा है लेकिन इसमें भी रेलवे के कर्मचारी अपनी ड्यूटी में मुस्तैद हैं ताकि लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा सके।

ट्रेन को इस तरह दिखाया जा रहा रास्ता (Railway News)

Railway News एक ने लिखा कि इसमें किसी सरकार पर आरोप नही लगाया जा सकता है ये प्रकृति है इसके आगे किसी की नही चली है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि मैंने पहली बार देखा है, जब किसी ट्रेन को इस तरह रास्ता दिखाया जा रहा हो। एक अन्य ने लिखा कि ये लोगों किए सुरक्षा के लिए किया जा रहा है, इसका मजाक ना बनाएं।

Railway News बता दें कि भारी बारिश के कारण कटनी के कई इलाके जलमग्न हो गए। रेल पटरियां भी डूब गईं। इसके बाद जब पानी थोड़ा कम हुआ तो ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया। बारिश और बाढ़ से पटरियों को नुकसान पहुंचता है। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो में रेल कर्मचारी जांच कर रहे हैं कि तेज बारिश और बाढ़ के कारण कहीं रेल पटरी को नुकसान तो नहीं पहुंचा है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles