Khabarwala 24 News Hapur: Railway News रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव कम होने से दैनिक यात्री परेशान हैं। कई ट्रेनें एेसी है जो यहां रेलवे स्टेशन से होकर गुजरती है, लेकिन सीधा निकल जाती है, एेसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।सुबह के बाद रेलवे स्टेशन से दिल्ली जाने के लिए ट्रेनों का अभाव है, एेसे में यात्रियों को अन्य संसाधनों से दिल्ली और गाजियाबाद की ओर जाना पड़ता है। एेसी स्थिति में दैनिक यात्रियों ने हापुड़ रेलवे स्टेशन पर पांच जोड़ी ट्रेनों के ठहराव की मांग की है। इसके अलावा अन्य ट्रेनों का भी संचालन कराने की उन्होंने मांग उठाई है।
दैनिक यात्री हो रहे परेशान (Railway News)
मुरादाबाद मंडल के माॅडल स्टेशनों में से हापुड़ जंक्शन एक स्टेशन है। यहां पर करीब 50 पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होता है। वहीं जनपद में पड़ने वाले मुख्य रेलवे स्टेशन गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़ और पिलखुवा से बड़ी संख्या में दैनिक यात्री ट्रेनों में सफर कर दिल्ली, गाजियाबाद, गजरौला, मुरादाबाद, अमरोहा आदि शहरों में जाते हैं। सबसे अधिक लोग नौकरी और पढ़ाई करने के लिए दिल्ली और गाजियाबाद जाते हैं। इसके बाद भी रेलवे स्टेशन पर कई एेसे एक्सप्रेस ट्रेनें हैं जिनका हापुड़ रेलवे स्टेशन पर स्टापेज नहीं है। कुछ ट्रेनों का करीब दस वर्ष पहले रेलवे स्टेशन पर ठहराव हुआ करता था, लेकिन किन्हीं कारणों से फिर इनका स्टोपेज बंद हो गया।
नहीं पूरी हुई कई ट्रेनों के ठहराव की मांग (Railway News)
अब आलम यह है कि सुबह को 11 बजे तक तो दिल्ली जाने के लिए ट्रेन मिल जाती है, लेकिन उसके बाद दिल्ली जाने के लिए यात्रियों को सड़क मार्ग से जाना पड़ता है। दैनिक यात्री संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि दोपहर के समय दिल्ली जाने के लिए यदि कोई ट्रेन मिल जाए तो बड़ी समस्या का समाधान हो जाएगा। ट्रेनों के ठहराव के लिए रेलवे अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दिए गए, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है।
दिल्ली तक मेमू का संचालन कराने की मांग (Railway News)
दैनिक रेल यात्री संघ के वेद प्रकाश सिंहल और पवन सिंहल ने बताया कि मुरादाबाद से गाजियाबाद तक जाने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेन का दिल्ली तक संचालन कराने की मांग भी की जा चुकी है। इसके अलावा हापुड़ से मथुरा वृंदावन के लिए, इंटर सिटी एक्सप्रेस का कुचेसर चौपला पर ठहराव की मांग उठाई जा चुकी है। वहीं अयोध्या कैंट एक्सप्रेस का पिलखुवा में भी स्टाॅप देने की मांग की जा रही है। इसके अलावा हापुड़ स्टेशन पर रेलवे अधिकारी जल्द दैनिक यात्रियों की समस्याओं का समाधान करें।