Khabarwala 24 News Hapur: Railway News हापुड़ रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली छह जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों के नंबर एक जुलाई से फिर बदल जाएंगे। कोरोना काल के बाद इन सभी ट्रेनों के नंबर बदलकर स्पेशल ट्रेन के नाम से संचालन किया जा रहा था। अब फिर से इन ट्रेनों का संचालन पुराने नंबरों से ही किया जाएगा।
इन ट्रेनों का होता है ठहराव (Railway News)
बुलंदशहर से तिलकब्रिज तक चलने वाले शटल ट्रेन में बड़ी संख्या में दैनिक यात्री यात्रा करते हैं। नौकरीपेशा वाले लोगों के साथ साथ छात्र इसी ट्रेन से दिल्ली गाजियाबाद के लिए आवागमन करते हैं। वहीं मुरादबाद से गाजियाबाद के बीच चलने वाली मेनू ट्रेन से भी बड़ी संख्या में यात्री आवागमन करते हैं। इसके साथ ही मेरठ से खुर्जा के बीच चलने वाली खुर्जा-मेरठ पैसेंजर ट्रेन से भी यात्री यात्रा करते हैं। मुरादाबाद दिल्ली व बरेली दिल्ली के बीच चलने वाले पैसेंजर ट्रेन द्वारा आवागमन किया जाता है। स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि कोरोना काल के दौरान पैसेंजर ट्रेनों के नंबर बदल दिए गए थे, लेकिन अब एक जुलाई से फिर से यहां रुकने वाली पैसेंजर ट्रेनों का पुराने नंबरों के साथ संचालन होगा।
यब बदले गए ट्रेनों के नंबर (Railway News)
ट्रेनों का वर्तमान नंबर नया नंबर रुट
04279/ 80 54401/02 खुर्जा- मेरठ
04281/82 54405/06 मेरठ-खुर्जा
04339/40 65567/68 बुलंदशहर तिलक ब्रिज
04303/04 54075/76 बरेली-दिल्ली
04349/50 54307/08 मुरादाबाद-दिल्ली
04335/36 64553/54 मुरादाबाद-गाजियाबाद