Railway News khabarwala 24 News Hapur: दीपावली और छठ पूजा पर घर जाने के लिए अभी से ही पूर्वांचल, बिहार व अन्य जिलों को जाने वाली ट्रेनों में आरक्षण फुल हो गए हैं। ट्रेनों में सीटों के लिए मारामारी मचने लगी है। काशी विश्वनाथ, अवध असम एक्सप्रेस में तो अभी से सीटों की वेटिंग 100 पार कर गई है। ऐसे में त्योहार स्पेशल ट्रेन के संचालन से यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है।
12 नवंबर को हैं दीपावली (Railway News)
12 नवंबर को दीपावली है और इसके बाद छठ पूजा का पर्व है। इन दोनों ही पर्व को मनाने के लिए बाहरी जिलों और राज्यों में रहने वाले लोग अपने-अपने घरों की जाते हैं और अपने परिवार के साथ मिलकर त्योहार मनाते हैं। त्योहार के समय घर जाने के लिए ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है और सीट पाने के लिए मारामारी मची रहती है। ऐसे में लोगों ने अभी से ही त्योहार पर घर जाने के लिए आरक्षण कराने शुरू कर दिए हैं, लेकिन पर्व से पहले से पूर्वांचल और बिहार की तरफ जाने वाली अधिकतर ट्रेनों में स्लीपर कोच के सीटें फुल हो गई हैं, एसी कोच में भी सीट नहीं मिल पा रही है। अयोध्या एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ, अवध असम एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में 100 से भी अधिक वेटिंग चल रही है। पद्मावत एक्सप्रेस और गरीब रथ में तो वेटिंग 200 पार कर गई है।
क्या कहते हैं स्टेशन अधीक्षक
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि त्योहार पर ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाने के कारण होने वाली परेशानी से बचने के लिए अभी से यात्रियों ने आरक्षण करा लिए हैं। जिस कारण अभी से कुछ ट्रेनों में सीटों पर लंबी वेटिंग दिखाई दे रही है। यात्रियों को घर पहुंचने के लिए परेशानी न झेलनी पड़े इसके लिए रेलवे ने दो त्योहार स्पेशल ट्रेन का अलग अलग तिथियों में संचालन शुरू किया है।