Khabarwala 24 News Hapur: Railway News लखनऊ-आलमनगर रेलखंड में आठ से दस अप्रैल तक मरम्मत व विकास कार्य के चलते ब्लाॅक रहेगा। इस दौरान ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा। रेलवे ने तीन दिन के लिए चार जोड़ी ट्रेनों को निरस्त किया है। वहीं कुछ ट्रेनों का संचालन परिवर्तित मार्ग से होगा। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस भी तीन दिन तक बदले समय से चलेगी।
देरी से पहुंचेगी राज्यरानी एक्सप्रेस (Railway News)
लखनई से मेरठ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस में प्रतिदिन मुरादाबाद, अमरोहा, लखनई आदि शहरों के लिए सैकड़ों यात्री रवाना होता है। लेकिन आठ से दस अप्रैल के बीच राज्यरानी एक्सप्रेस का संचालन प्रभावित होने से रेलयात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है। मेरठ से लखनऊ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस 22454 आठ अप्रैल कगो 45 मिनट, नौ अप्रैल को 15 मिनट और दस अप्रैल को 60 मिनट की देरी से चलेगी। लखनई से मेरठ जाने वाली गाड़ी संख्या 22453 आठ व नौ अप्रैल को तीस मिनट, जबकि दस अप्रैल को लखनऊ से 70 मिनट की देरी से चलेगी। इसके साथ ब्लाक के चलते अन्य ट्रेनों की रफ्तार भी प्रभावित होगी।
क्या कहते हैं रेलवे अधिकारी (Railway News)
रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग आदित्य गुप्ता का कहना है कि रेलवे लाइन पर होने वाले मरम्मत कार्य के चलते तीन दिन ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।