Khabarwala 24 News New Delhi: Railway News सड़क पर सांड की लड़ाई के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं, कई वीडियो में सांड इंसानों पर हमला करते दिखाई दिए हैं। कई बार सांड की लड़ाई की वजह से कार, बाइक को नुकसान भी हो चुका है।
Railway News अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो सांड रेलवे ट्रैक पर ही लड़ने लगे। जिन्हें देखकर लोकोपायलट ने ट्रेन रोक दी और फाटक पर मौजूद रेलकर्मी सांडों को भगाने की कोशिश करने लगा।
ट्रेन भी रूक गई (Railway News)
Railway News वायरल वीडियो कहां का है, इससे जुड़ी जानकरी नहीं मिल पाई है लेकिन वीडियो भारत का ही बताया जा रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दो सांड फाटक पर लड़ाई कर रहे हैं। लड़ते-लड़ते दोनों रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए, जहां ट्रेन आने वाली थी। ट्रेन आ भी गई लेकिन सांडों की लड़ाई बंद नहीं हुई। ट्रेन की स्पीड काफी कम थी तो वह रुक भी गई।
Dangerous sports at the level crossing – even the loco pilot and gateman had to just witness the sport! 😀😛😂 #IndianRailways #levelcrossing pic.twitter.com/OHKgPOKytv
— Ananth Rupanagudi (@Ananth_IRAS) July 5, 2024
फाटक पर हुई सांडों की लड़ाई (Railway News)
Railway News लोकोपायलट ने सांडों को रेलवे ट्रैक से हटाने के लिए हॉर्न बजाया लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। फिर फाटक पर मौजूद रेलकर्मी डंडा लेकर पहुंचा और भगाने की कोशिश की। दोनों पर पानी भी फेंका गया। इसके बाद सांड वहां से भागे। किसी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Railway News सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर तमाम सोशल मीडिया यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा कि रेलवे अब सांडों पर अतिक्रमण का आरोप लगाकर केस भी दर्ज नहीं करवा सकता। एक अन्य ने लिखा कि ऐसा लग रहा है कि दो पड़ोसियों के बीच लड़ाई हो रही है और झेलना किसी तीसरे को पड़ रहा है। एक अन्य ने लिखा कि इंसान कार्रवाई के डर से कुछ नहीं कहते लेकिन क्या इन्हें भी रोकने की कोई व्यवस्था की जाएगी?
यूजर्स ने किए कमेंट्स (Railway News)
Railway News एक यूजर ने लिखा कि रेलवे क्रॉसिंग पर इतना खतरनाक खेल चल रहा है, गेटमैन और लोकोपायलट को भी मजबूरी में देखना पड़ा। एक ने लिखा कि चलो अब सांड की वजह से ट्रेन थोड़ी लेट हो गई होगी, वरना ये टाइम पर ही पहुंचाती। एक अन्य ने लिखा कि अब सड़क छोड़कर सांड रेलवे ट्रैक पर भी पहुंच गए हैं, अच्छा हुआ कि ट्रेन की स्पीड कम थी, वरना बड़ा हादसा हो जाता।