Khabarwala 24 News Hapur: Railway News दिल्ली-मुरादाबाद रेलमार्ग के अमरोहा स्टेशन के पास शनिवार को मालगाड़ी के कुछ वैगन बेपटरी हो गए। इसके बाद मुरादाबाद-दिल्ली रेलमार्ग पर ट्रेनों का यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया। रविवार को हापुड़ जंक्शन पर ठहरने वाली दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। जबकि आठ ट्रेनों को बदले हुए मार्ग से संचालित किया गया। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
इन ट्रेनों को किया गया रद्द (Railway News)
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि शनिवार शाम को कैमिकल लेकर एक मालगाड़ी गाजियाबाद की तरफ जा रही थी। शनिवार शाम को मालगाड़ी के कुछ वैगन बेपटरी हो गए। जिस कारण मुरादाबाद-दिल्ली रेलमार्ग पर यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया। हालांकि वैगन के बेपटरी होने से कोई जनहानि नहीं हुई। रविवार को मुरादाबाद-दिल्ली रेलमार्ग से निकलने वाली बरेली-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस और मुरादाबाद-गाजियाबाद मेमू को रद्द करना पड़ा।
यह ट्रेनें बदले हुए मार्ग से निकाली गईं (Railway News)
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि अमरोहा के पास हुए मालगाड़ी के बेपटरी के मामले के बाद वहां पर पटरी की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। इसलिए रविवार को रक्सौल से आनंद विहार की ओर जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस, दानापुर से आनंद विहार की ओर जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस, कामाख्या से भगत की कोठी की ओर जाने वाली भगत की कोठी एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस, पुरानी दिल्ली से टनकपुर की ओर जाने वाली पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस, लालगढ़ से डिब्रूगढ़ की ओर जाने वाली अवध-असम एक्सप्रेस को गाजियाबाद, खुर्जा, कानपुर के रास्ते निकाला गया।