Khabarwala 24 News Hapur: Railway Newsमेरठ रोड पर मेरठ खुर्जा रेलवे लाइन के फाटक संख्या-41 पर लोगों की सहूलियत के लिए बनाया जा रहा अंडरपास लोगों की परेशानियों का कारण बन रहा है। पिछले एक वर्ष से चल रहा कार्य अभी तक पूरा नहीं हो सका है, ऐसे में लोगों को आवागमन के लिए करीब दो किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा है।
विद्युत लाइन के चलते अधर में लटका कार्य (Railway News )
रेलवे द्वारा रेलवे फाटकों को हटाकर उनके स्थान पर अंडरपास बनाए जा रहे हैं। इस क्रम में करीब एक वर्ष पूर्व फाटक संख्या-41 पर रेलवे अंडरपास निर्माण शुरू किया गया, लेकिन पंचशील कालोनी के लोगों के नक्शे के अनुसार अंडर पास का निर्माण कराने की मांग को लेकर आंदोलन किया था। उनका कहना था कि अंडर पास एेसा बनाया जाए जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
इस कारण अंडर पास निर्माण कार्य अधर में रुक गया। जिला प्रशासन व रेलवे अधिकारियों के आश्वासन के बाद करीब तीन माह बाद फिर से अंडरपास निर्माण शुरू किया गया।मेरठ रोड की तरफ तो अंडरपास निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है। लेकिन पंचशील कालोनी की तरफ खुदाई के दौरान अंडरग्राउंड विद्युत लाइन के चलते कार्य अधर में लटक गया है। इस संबंध में विद्युत विभाग के अधिकारियों को पत्राचार भी किया जा चुका है, लेकिन अधिकारी इस तरफ ध्यान देने को तैयार नहीं है।
फ्लाई ओवर पर लेने पड़ रहा सहारा (Railway News)
अंडरपास निर्माण अधर में लटक जाने के कारण रेलवे लाइन के दूसरी तरफ आवागमन के लिए लोगों को फ्लाईओवर का सहारा लेना पड़ रहा है, ऐसे में उन्हें करीब दो किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर काटना पड़ रहा है। स्थनीय लोग अनेक बार रेलवे अधिकारियों से जल्द अंडरपास निर्माण पूरा कराने की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हो पा रहा है।
क्या कहते हैं रेलवे अधिकारी
रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि अंडरपास खुदाई के दौरान अंडरलाइन विद्युत लाइन आने के चलते कार्य प्रभावित हुआ है। इस संबंध में विद्युत विभाग के अधिकारियों को पत्राचार किया जा चुका है और लाइन को शिफ्ट कराने का प्रयास किया जा रहा है। विद्युत लाइन के शिफ्त होते ही अंडरपास निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।