Khabarwala 24 News Hapur: Railway News हापुड़-दिल्ली लाइन पर श्यामनगर स्थित फाटक संख्या-76 पर रेलवे द्वारा अंडरपास बनाया जाएगा। इसके लिए रेलवे के अधिकारियों ने फाटक के आसपास जमीन की पैमाइश भी कर ली है और प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय को भेज दिया है। अंडरपास बनने के बाद हजारों लोगों को राहत मिलेगी।
हजारों लोगों का होता है आवागमन (Railway News)
श्यामनगर रोड के रास्ते पर रेलवे फाटक बना हुआ है। यहां से श्यामनगर सहित गोयना व मोदीनगर रोड पर जाने वाले हजारों लोगों का रोजाना आवागमन होता है। ट्रेन या मालगाड़ी आने पर फाटक को काफी देर तक बंद रखा जाता है, जिससे वाहन चालकों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ता है। हापुड़-दिल्ली रेलवे लाइन पर फाटकसंख्या 74 पर अंडरपास का निर्माण कार्य चल रहा है, जो पूरा होने वाला है। इसके साथ ही विभाग ने अब फाटक संख्या-76 पर भी अंडरपास बनाने का प्रस्ताव बनाया है।
क्या कहते हैं अधिकारी (Railway News)
रेलवे के कार्य निरीक्षक वीके त्यागी का कहना है कि फाटक संख्या 76 पर रेलवे अंडरपास बनाने के लिए मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा जा चुकी है। उम्मीद है कि जल्द ही प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाएगी। जिसके बाद अधिकारियों के निर्देश पर कार्य शुरू करा दिया जाए।