Railway news Khabarwala 24 News Hapur: मेरठ खुर्जा रेलवे लाइन के मेरठ रोड स्थित फाटक संख्या-41 में पिछले चार माह से अधर में लटका रेलवे अंडरपास निर्माण अब शुरू हो गया है। संशोधित नक्शे के अनुसार अंडरपास का निर्माण कराया जाएगा। नए साल तक कार्य पूरा होने की उम्मीद है, जिससे दस से अधिक मोहल्ले के लोगों को आवागमन में राहत मिलेगी।
क्या था पूरा मामला(Railway news)
मेरठ रोड स्थित फाटक संख्या-41 पर रेलवे छह माह पूर्व रेलवे फाटक के स्थान पर अंडरपास बनाने का कार्य शुरू किया गया। जिसमें रेलवे लाइन के नीचे बॉक्स भी स्थापित किए जा चुके हैं और खुदाई का कार्य भी पूर्ण हो गया था। लेकिन अंडरपास निर्माण से पंचशील कालोनी के गेट का आवागमन बंद होने के कारण कालोनी के लोगो ने इसका विरोध जताते हुए आंदोलन कर कार्य रुकवा दिया था।
चार माह पूर्व तत्कालीन डीआरएम अजय कुमार नंदन व जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने निर्माणाधीन अंडरपास का निरीक्षण का लोगों की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया था। जिसके बाद अधिकारियों को संशोधित नक्शे के अनुसार कार्य करने के आदेश दिए गए, लेकिन तभी डीआरएम का स्थानांतरण होने के कारण कार्य अधर में लटक गया।
फिर शुरू हुआ कार्य (Railway news)
अब फिर से संशोधित नक्शे को स्वीकृति मिलने के बाद कार्य की शुरूआत हो चुकी है। नए नक्शे के अनुसार अंडरपास की ऊंचाई 5.5 मीटर घटाकर अब चार मीटर रहेगी, इससे अंडरपास की लंबाई कम हो जाएगी और पंचशील कालोनी के गेट का आवागमन भी बंद नहीं होगा। अगले दो माह के अंदर निर्माण पूरा होने की उम्मीद है। इससे गांधी नगर, पंचशील कालोनी, आदर्श नगर, जसरूपनगर, मोदीनगर रोड, चमरी सहित दस से अधिक कालोनियों के लोगों को आवागमन आसान हो जाएगा।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अंडरपास निर्माण का कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है। नए साल तक अंडरपास निर्माण कार्य पूरा कराकर लोगों को इसकी सौगात दी जाएगी।