Khabarwala 24 News New Delhi : Railway Rules Garib Rath गरीब रथ ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए यह बहुत काम की खबर है। वरना आपको रिजर्वेशन बुक करते समय परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अगले महीने से अगर यात्रियों को इन ट्रेनों में यात्रा के लिए रिजर्वेशन बुक करते समय एसी चेयर कार और सेकेंड एसी का विकल्प नहीं मिले तो हैरान न हों। भारतीय रेलवे गरीब रथ के कोच में बदलाव करने जा रहा है। एसी इकोनॉमी में 81 सीटें होंगी, जबकि पुराने कोच में 72 बर्थ थीं। बर्थ में अग्निरोधक सामग्री का इस्तेमाल किया जाएगा।
वर्तमान में 26 गरीब रथ ट्रेनें संचालित (Railway Rules Garib Rath)
रेल मंत्रालय के अनुसार, वर्तमान में 26 गरीब रथ ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जो करीब 52 रूटों को कवर कर रही हैं। इनमें से कुछ साप्ताहिक चलती हैं, कुछ सप्ताह में दो, तीन और चार बार चलती हैं। इन ट्रेनों का किराया सामान्य ट्रेनों के थर्ड एसी और चेयर कार से कम है। गरीब रथ के कोचों का किराया इकोनॉमी एसी थर्ड के किराए से करीब 8 से 10 फीसदी कम रखे जाने की संभावना है।
एलएचबी कोचों से बदलने का फैसला (Railway Rules Garib Rath)
इन ट्रेनों की शुरुआत पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में हुई थी। इनके पुराने कोचों को एलएचबी कोचों से बदलने का फैसला किया गया है, जिन्हें नए डिजाइन वाले इकॉनमी एसी कोचों से बदला जाएगा। एसी इकॉनमी कोच का उत्पादन कपूरथला स्थित रेल कोच फैक्ट्री, चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, रायबरेली स्थित मॉडर्न कोच फैक्ट्री में किया जा रहा है।
सेकंड एसी, थर्ड एसी और चेयर कार (Railway Rules Garib Rath)
रेल मंत्रालय के मुताबिक गरीब रथ के कोच करीब 18 साल पुराने हैं। इन्हें 2006 में शुरू किया गया था। तब से लेकर अब तक यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर कोच में काफी बदलाव किए जा चुके हैं, लेकिन इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। इसी के चलते इन्हें अपग्रेड करने का फैसला लिया गया है। रेल मंत्रालय के मुताबिक पुराने कोच में सेकंड एसी, थर्ड एसी और चेयर कार शामिल हैं।
विकल्प धीरे-धीरे बंद कर दिए जाएंगे (Railway Rules Garib Rath)
नई गरीब रथ में सिर्फ थर्ड एसी कोच होंगे। यानी सेकंड एसी और चेयर कार नहीं होगी। चूंकि बुकिंग 120 दिन पहले शुरू होती है, इसलिए संभावना है कि अगले महीने से गरीब रथ में सेकंड एसी और चेयर कार की बुकिंग बंद कर दी जाएगी। चूंकि इस बदलाव के लिए बड़ी संख्या में कोच की जरूरत होगी, इसलिए सेकंड एसी और चेयर कार के विकल्प धीरे-धीरे बंद कर दिए जाएंगे। सभी बर्थ में बोतलें लटकाने के लिए हैंडल, फोल्डेबल स्नैक टेबल, आधुनिक शौचालय और रीडिंग लाइट के साथ-साथ यूएसबी चार्जिंग पॉइंट भी होंगे।