Khabarwala 24 News Pilkhuwa (Hapur) : Railway Station प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से न्यू पिलखुआ के गांव नाहली व गांव रघुनाथपुर में डेडीकेटेड फ्रंट कॉरिडोर के बनाए गए रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों सहित क्षेत्र के हजारों लोग उपस्थित रहे।
रेलवे में रिकॉर्ड निवेश हुआ (Railway Station)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल लोगों को संबोधित करते हुए विकास की सौगात देते हुए शुभकामनाएं दी और कहा कि रेलवे में रिकॉर्ड निवेश हुआ है, सरकार का यही प्रयास रहा है। हर यात्री के लिए रेल सेवा एक सुखद अहसास रहे। उनके कार्यकाल में रेलवे में रिकॉर्ड कार्य हुए हैं।
कई योजना संचालित की (Railway Station)
क्षेत्रीय विधायक धर्मेश तोमर ने कहा कि रेलवे के साथ-साथ केंद्र सरकार ने आमजन के हित में गई योजनाएं संचालित की है।
नए आयाम स्थापित की किए (Railway Station)
भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश तोमर ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने नववर्ष के कार्यकाल में देश ही नहीं विदेशों में भी नए आयाम स्थापित किए हैं।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नगर, पिलखुवा नगर पालिका के अध्यक्ष विभु बंसल, विकास अग्रवाल उपस्थित रहे।