Railway Underpass Khabarwala 24 News Hapur : बारिश के दौरान लोगों के लिए नरक बने रेलवे अंडरपास में अब जलभराव से मुक्ति मिल सकेगी। रेलवे द्वारा मेरठ खुर्जा रेलवे लाइन पर 47 अंडरपासों पर संपवेल (सोख्ता) का निर्माण कराया जाएगा। एक संपवेल के निर्माण में लगभग 25 लाख रुपये खर्च होगें। कुछ स्थानों पर कार्य की शुरूआत कर दी गई है। दावा है कि बरसात से पहले सभी अंडरपास पर कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इनके निर्माण से हापुड़ जिले के ही आठ अंडरपास से होकर गुजरने वाले करीब 40 गांव के लोगों को राहत मिलेगी।
ट्रेनों का संचालन सुधारने और रेलवे फाटकों पर होने वाले हादसों को रोकने के लिए मेरठ खुर्जा रेलवे लाइन पर रेलवे द्वारा फाटक के स्थान पर मेरठ से खुर्जा के बीच 47 फाटकों पर अंडरपास का निर्माण कराया गया। हापुड़ जिले की सीमा में दादरी, महमूदपुर, हाफिजपुर सहित आठ अंडरपास बनाए गए हैं। लेकिन बरसात के दौरान जलनिकासी का उचित प्र्रबंध न होने के कारण जलभराव के समस्या होने से आसपास के ग्रामीणों का आवागमन प्रभावित होता है।
रेलवे ने जलभराव की समस्या को देखते हुए जलनिकासी के लिए सभी अंडरपास पर संपवेल बनाने का निर्णय लिया है। जिसके माध्यम से बरसात के पानी को संपवेल और बोर के माध्यम से जमीन में भेजा जाएगा। कुछ स्थानों पर संपवेल का निर्माण होने लगा है तो कुछ अंडरपास पर बोर करने का कार्य चल रहा है। एक अंडरपास पर संपवेल के निर्माण पर रेलवे करीब 25 लाख रुपये खर्च करेगा। बरसात से पूर्ण ही सभी अंडरपास पर कार्य पूर्ण हो जाएगा।
बोर से जमीन के अंदर भेजा जाएगा पानी (Railway Underpass )
रेलवे अंडरपास के पास ही रेलवे की जमीन पर 15 मीटर गहरा और चार मीटर चौड़ा कुआं बनाया जाएगा। इसके अंदर एक फिट चौड़ाई का बोर किया जाएगा। अंडरपास से पाइप द्वारा कुआं को जोड़ा जाएगा जिससे अंडरपास में भरने वाला बरसात का पानी कुआं में जा सके। पहले पानी, मिट्टी और गंदगी कुए में जाएगी इसके बाद कुआं का पानी पाइप के माध्यम से जमीनी स्तर से चार मीटर नीचे रिबोर के माध्यम से पानी जमीन के अंदर भेजा जाएगा। समय समय पर कुआं की सफाई कर गंदगी और मिट्टी बाहर निकाली जाएगी।
इन गांवों को मुख्य रूप से मिल सकेगी राहत (Railway Underpass )
मेरठ खुर्जा रेलवे लाइन पर जिले की सीमा के अंदर दादरी, मुर्शदपुर, घुंघराला, महमूदपुर, हाफिजपुर, मोड़ी, नवादा, हृदयपुर में कुल आठ रेलवे अंडरपास बने हैं। अंडरपास पर संपवेल बनने से दादरी, जोगीपुरा, अहमदनगर, सांवी, हरसिंहपुर, ऊबारपुर, महमूदपुर, नवादा, सादिकपुर, मोरपुर, मुर्शदपुर, महमूदपुर, हूमांयुपुर, हसनपुर, अकबरपुर, अब्दुल्लापुर, मोड़ी कला, हृदयपुर, कुराना, मीरपुर, चचौई समेत कई गांव के लोगों को बरसात के दौरान परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी।
बरसात से पूर्व सभी अंडरपास पर पूर्ण हो जाएगा कार्य (Railway Underpass)
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल दस से अधिक अंडरपास पर कार्य चल रहा है, जबकि अगले एक सप्ताह में सभी अंडरपास पर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इस कार्य को बरसात से पूर्व जून तक पूरा कर लिया जाएगा।