Khabarwala 24 News New Delhi: raining water logging on road भारत में मॉनसून ने दस्तक दे दी है और कई शहरों में इतनी जोरदार बारिश बीते दिनों देखने को मिली है कि उसके चक्कर में बहुत से लोग परेशान हैं। भारतीय आपदा को भी अवसर में बदल लेते हैं। हाल ही में एक लड़का ऐसा ही करता दिखा।
raining water logging on road जब उसके शहर में बारिश का पानी सड़कों पर बहने लगा और ऐसा लगने लगा जैसे रोड पर नदियां बह रही हैं, तब उसने अपने घर के गद्दे को नाव बना लिया और उस नदी में तैरने निकल गया। बड़े आराम से लेटकर वो रोड पर बारिश के मजे लेता नजर आया।
तैरता नजर आया (raining water logging on road)
इंस्टाग्राम अकाउंट @dj_praful_official_ पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक शख्स रोड पर भरे पानी में गद्दे के ऊपर लेटकर तैरता नजर आ रहा है। ये वीडियो पुणे के येरवडा का है। हाल ही में दिल्ली में बारिश से क्या हाल हुआ, वो तो आपने टीवी पर देख ही लिया होगा। मुंबई में ऐसे हालात तो हर साल ही देखने को मिलते हैं। पर जब किसी और शहर में ऐसा नजारा दिखे तो हैरानी होती है। रोड पर बारिश का मजा लेते दिखा शख्स
लबालब बह रहा पानी (raining water logging on road)
वायरल वीडियो में युवक एक रोड पर जहां पूरी सड़क पर नदी की तरह लबालब पानी बह रहा है। उसने एक गद्दे को इसी पानी पर डाला है और उसके ऊपर खुद लेटकर नाव की तरह पानी के साथ बहता जा रहा है। जैसे ही उसके सामने कोई गाड़ी आ रही है, तो वो उन्हें सामने से हटाता जा रहा है। अगल-बगल से गुजरने वाले लोग उसे देखकर काफी हैरान भी दिख रहे हैं। मौज-मस्ती तो अपनी जगह ठीक है, पर ये काफी खतरनाक हो सकता है क्योंकि अक्सर बारिश के दिनों में गाड़ी चालकों का संतुलन बिगड़ जाता है, वो लड़का खुद इस वजह से हादसे का शिकार हो सकता है।
वायरल हो रहा वीडियो (raining water logging on road)
वीडियो को 4 जून को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था और इसे 6 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और हजारों लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक ने कहा कि लड़के को लग रहा जैसे ये रोड नहीं, बल्कि वॉटर पार्क है। वहीं एक ने कहा कि पुणे नौसिखियों के लिए नहीं है। एक ने कहा कि ये टैलेंट इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए।