Friday, April 18, 2025

Raj Babbar Birthday राज बब्बर ने इस एक्ट्रेस से की थी दूसरी शादी, बाद में बीवी के पास वापस लौटना पड़ा, जानिए क्या है वजह

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Raj Babbar Birthday बॉलीवुड के मशहूर एक्टर राज बब्बर 72 साल के हो गए हैं। बॉलीवुड में उन्होंने लीड रोल भी किए और साइड रोल भी निभाए। वहीं एक्टर ने राजनीति में भी हाथ आजमाया। वे अब भी पॉलिटिक्स में एक्टिव हैं। राज बब्बर 80 के दशक में काफी चर्चा में रहे थे।

Raj Babbar Birthday अपनी फिल्मों और एक्टिंग के अलावा उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से भी खूब सुर्खियां बटोरी। उन्होंने मुस्लिम लड़की से शादी की थी। लेकिन बाद में वे एक मशहूर एक्ट्रेस पर फिदा हो गए थे और मुस्लिम पत्नी को छोड़कर उस एक्ट्रेस से शादी कर ली। हालांकि फिर एक्टर को वापस अपनी मुस्लिम बीवी के पास लौटना पड़ा और आज तक दोनों साथ है।

एक्टर बनने का 7वीं क्लास में देखा सपना (Raj Babbar Birthday)

राज बब्बर का जन्म उत्तर प्रदेश के टुंडला में 23 जून 1952 को हुआ था। 72 साल के होने जा रहे राज जब 7वीं क्लास में थे तब ही उन्होंने एक्टर बनने का सपना देख लिया था। उन्होंने आगे जाकर अपने इस सपने को जीया भी। स्कूली पढ़ाई उन्होंने आगरा से की। इसके बाद एक्टर साल 1975 में दिल्ली आ गए।

एनएसडी में सीखी अभिनय की बारीकियां (Raj Babbar Birthday)

राज बब्बर थिएटर्स भी किया करते थे। वहीं उन्होंने अभिनय की बारीकियां नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से सीखी थी। उन्होंने ‘किस्सा कुर्सी का’ फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी? उनकी शानदार फिल्मों में उमराव जान, जिद्दी ,दलाल, इंसाफ का तराजू, प्रेम गीत, निकाह, अगर तुम न होते और हकीकत शामिल है.

राजबब्बर ने नादिरा से की थी शादी (Raj Babbar Birthday)

राज बब्बर ने करीब 23 साल की उम्र मुस्लिम लड़की नादिरा से शादी की थी। दोनों की शादी साल 1975 में हुई थी। शादी के बाद दोनों दो बच्चों बेटे आर्या बब्बर और बेटी जूही बब्बर के माता-पिता बने। हालांकि शादीशुदा होते हुए राज का दिल बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रही स्मिता पाटिल पर आ गया था।

स्मिता पटेल के साथ किया काम (Raj Babbar Birthday)

राज बब्बर और स्मिता पाटिल ने पहली बार साथ में फिल्म ‘भीगी पलकें’ में काम किया था। यह फिल्म साल 1982 में रिलीज हुई थी। इसके बाद दोनों कलाकारों का अफेयर शुरू हो गया था। दोनों ने शादी करने का भी फैसला कर लिया। हालांकि राज बब्बर शादीशुदा थे और उनके बच्चे भी थे। लेकिन स्मिता भी इस रिश्ते में अपने कदम पीछे नहीं खींच रही थीं।

स्मिता से तलाक दिए बिना की दूसरी शादी (Raj Babbar Birthday)

राज ने नादिरा को तलाक दिए बिना स्मिता पाटिल से शादी कर ली थी। इससे पहले दोनों लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे थे। हालांकि राज और स्मिता का रिश्ता किस्मत को ज्यादा समय के लिए मंजूर नहीं था। स्मिता का साल 1986 में बेटे प्रतीक बब्बर के जन्म के 15 दिन बाद निधन हो गया था। वहीं बाद में राज भी अपनी पहली पत्नी नादिरा बब्बर के पास वापस लौट गए थे।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles