Khabarwala 24 News New Delhi: Rajasthan Couple Reel Viral रील बनाने के लिए लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं। इस चक्कर में कई लोगों की जान जा चुकी है। कुछ लोग रील के लिए ऊंचाई से पानी में छलांग लगाते दिखे तो कुछ ट्रेन के बगल में खड़े होकर रील बनाने की कोशिश में अपनी जान गवां बैठे।
Rajasthan Couple Reel Viral राजस्थान से अब एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां खूबसूरत नजारे के साथ रील बनाने के लिए एक कपल रेलवे पुल पर चढ़ गया और तभी ट्रेन आ गई।
कपल हादसे का हुआ शिकार (Rajasthan Couple Reel Viral)
Rajasthan Couple Reel Viral मामला पश्चिमी राजस्थान का कश्मीर कहे जाने वाले गोरम घाट का है, यहां लगातार सुरक्षा और लापरवाही के मामले बढ़ते जा रहे हैं। फोटो क्लिक कराने और रील बनाने के लिए चक्कर में कई पर्यटक खतरनाक जगहों पर चले जाते हैं और हादसे का शिकार होते हैं। शनिवार को भी गोरम घाट घूमने आया एक कपल हादसे का शिकार हो गया।
पाली के मारवाड़ जंक्शन के पास गोरमघाट पुल पर पति-पत्नी रेलवे पुल और फोटोशूट करवा रहे थे, ट्रेन आ गई तो दोनों 90 फीट खाई में कूद गए.
अब दोनों गंभीर घायल अस्पताल में है, पत्नी का पैर फ्रेक्चर है, वहीं पति की रीढ़ की हड्डी में गहरी चोट है.
महज एक फोटोशूट के चक्कर में क्या पता… pic.twitter.com/68dYfgiW5b
— Avdhesh Pareek (@Zinda_Avdhesh) July 14, 2024
जानिए क्या है पूरा मामला? (Rajasthan Couple Reel Viral)
Rajasthan Couple Reel Viralयुवक अपनी पत्नी के साथ गोरम घाट पुल पर रील बना रहा था, दोनों रील बनाने में इस कदर मस्त थे कि ट्रेन के आने का आभास ही नहीं हुआ। मावली की तरफ से आने वाली ट्रेन ने जब नजदीक पहुंचने के बाद हॉर्न बचाया तो दोनों डर गए और 140 फीट ऊंचे पुल से कूद पड़े। हालांकि लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया था।
Rajasthan Couple Reel Viral बताया जा रहा है कि ट्रेन को आता देख दोनों इस कदर घबरा गए कि बचने के लिए पुल से कूद गए। दोनों बुरी तरह घायल हो गए। हालांकि लोको पायलट ने उस जगह तक पहुंचने से पहले ही ट्रेन रोक दी, जहां ये कपल खड़ा था। कपल के छलांग लगाने के बाद लोको पायलट और गार्ड समेत कई लोग इस कपल के पास पहुंचे। घायल अवस्था में उन्हें ट्रेन में चढ़ाया गया और फिर फुलाद स्टेशन लाकर एम्बुलेंस ने सिरियारी चिकित्सालय पहुंचाया गया। हालांकि उनकी हालत कुछ ज्यादा ही खराब थी, ऐसी स्थिति में उन्हें पाली रेफर किया गया।
वायरल हो रहा वीडियो (Rajasthan Couple Reel Viral)
Rajasthan Couple Reel Viral घटना का भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गनीमत रही कि दोनों की जान बच गई है। बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में बढ़ी संख्या में लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं और पर्यटक अच्छी फोटो और रील के लिए खतरनाक जगहों पर पहुंच जाते हैं।