Khabarwala 24 News New Delhi: Rajasthan News चोरी के कई अजीब मामले सामने आ चुके हैं। कभी चोर चोरी करने के लिए घर में घुसे और वहीं सो गए। कई बार तो चोर चोरी के दौरान शराब पीकर नशे में टल्ली हो गए और पकड़े गए।
इसी बीच राजस्थान से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक लावारिस कार मिली, जिस पर तीन अजीब पोस्टर चिपकाए हुए थे। मामला कार चोरी से जुड़ा हुआ है।
क्या है पूरा मामला (Rajasthan News )
राजस्थान के बीकानेर के नापासर कस्बे में एक अजीब घटना हुई। पुलिस को एक लावारिस स्कॉर्पियो कार मिली, जिसकी नंबर प्लेट गायब थी। इस कार पर तीन पोस्टर चिपके हुए थे। इन्हीं पोस्टर पर कार के मालिक का सुराग भी लिखा हुआ था। कार बरामद होने के बाद राजस्थान पुलिस ने इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दी। जिस तरह कार पर नंबर और मैसेज लिखा हुआ था, उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।
बीकानेर में चोरी की गाड़ी हाईवे पर छोड़ बोला “सॉरी”
अज्ञात चोरों ने दिल्ली से चुराई थी एक स्कॉर्पियो
गाड़ी के शीशे पर कागज़ चिपकाकर लिखा सॉरी
दिल्ली के पालम से चुराई हुई है स्कॉर्पियो गाड़ी pic.twitter.com/y1X9KU1Q8b— Journalist Ashutosh (@Zee1Ashutosh) October 14, 2024
लिखे थे कार के नंबर और…(Rajasthan News )
राजस्थान में बरामद हुई कार पर लिखा हुआ था कि यह कार दिल्ली के पालम से चुराई गई है। माफ करें।इसके साथ ही नोट पर कार का नंबर DL 9 CA Z2937 भी लिखा हुआ था। कार नंबर की वजह से पुलिस को यह पता लगाने में आसानी हुई कि कार कहां की है और किसकी है। एक अन्य नोट पर लिखा हुआ था कि मैं अपने भारत से प्यार करता हूं।
विंडस्क्रीन पर तीसरा नोट लिखा था कि यह कार दिल्ली से चुराई गई है। कृपया पुलिस को फोन करके सूचित करें। दिल्ली पुलिस ने मिली जानकारी के मुताबिक पालम कॉलोनी में रहने वाले कार के मालिक तक पहुंची। कार मालिक ने पहले से ही कार के गायब होने की सूचना दर्ज करवाई थी। आशंका जताई जा रही है कि इस कार को चोरी करने के बाद किसी अपराध के लिए इस्तेमाल किया गया होगा।
सूचना पर पहुंची दिल्ली पुलिस (Rajasthan News )
मामले को लेकर राजस्थान पुलिस ने कहा कि दिल्ली पुलिस, कार के मालिक के साथ राजस्थान आ रही है। कार को लेकर आगे की जांच दिल्ली पुलिस ही करेगी क्योंकि मामला दिल्ली में ही दर्ज हुआ है। दिल्ली पुलिस 450 किमी दूर बीकानेर पहुंच कर कार को अपने कब्जे में ले रही है।